ऐसे ही एक मामले में मलती गांव की ही संजीदा खातून व पंकज चौरसिया ने डोभा निर्माण व कूप निर्माण में बिचौलियों द्वारा उनके योजना से पैसे निकाल लिये जाने व उन्हें पैसों की कटौती कर भुगतान करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ के पास शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. संजीदा खातून के अनुसार उसे हाल ही में मनरेगा से 20/20/10 का डोभा बनाने का काम मिला था. उसने डोभा की खुदाई भी पूरी कर दी लेकिन गांव का ही एक बिचौलिया जो पंचायत के मनरेगा का सारा काम देखता है, उसने मजदूरी मद में मात्र छह हजार रुपये दिये. जबकि ब्लॉक में उसे बताया गया कि उसके डोभा मद से 10 हजार की निकासी की गयी है. बाकी पैसा मांगने पर उसने देने से मना कर दिया.
इधर कूप निर्माण मेंं इसी तरह का फर्जीवाड़ा करने का आरोप पंकज चौरसिया नामक लाभुक ने एक अन्य बिचौलिये पर लगाया है. उसने कूप मद से करीब दो लाख 83 हजार रुपये की निकासी करने के मामले की जांच की मांग को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया है. इधर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप ने मामले में कहा कि अगर ऐसा हुआ है, तो पूरी तरह से गलत है. इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.