22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में स्टांप पेपर की कमी, लग रही लंबी कतारें

रांची: झारखंड की राजधानी रांची. यहां की कचहरी में सुबह करीब आठ बजे से ही लोगों की लंबी लाइन. यह लाइन किसी मामले की सुनवाई के लिए नहीं लगती, बल्कि लोग-बाग यहां की गुमटियों में मिलने वाले स्टांप पेपर की खरीद करने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े रहते हैं. आलम यह कि […]

रांची: झारखंड की राजधानी रांची. यहां की कचहरी में सुबह करीब आठ बजे से ही लोगों की लंबी लाइन. यह लाइन किसी मामले की सुनवाई के लिए नहीं लगती, बल्कि लोग-बाग यहां की गुमटियों में मिलने वाले स्टांप पेपर की खरीद करने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े रहते हैं. आलम यह कि सुबह से दोपहर बारह बजे तक लंबी लाइन में खड़ा होने के बावजूद ज्यादातर लोगों को जरूरत के मूल्य के स्टांप पेपर नहीं मिलते. इसकी वजह यह है कि झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों स्टांप पेपर की किल्लत चल रही है.
स्टांप पेपर्स की जिस कालाबाजारी को रोकने के लिए रांची के पूर्व एसडीआे भोर सिंह यादव की आेर से छापेमारी की गयी थी. उन्होंने वेंडरों के यहां छापेमारी की थी आैर करीब चार-पांच वेंडरों को कालाबाजारी के आरोप में जेल भी भेजा था, लेकिन कालाबाजारी अब भी जारी है. आलम यह है कि 10, 20, 50, 100 आैर 500 रुपये के स्टांप पेपर को दोगुने से भी अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है, जबकि लाइसेंसी वेंडरों को ट्रेजरार आैर समाहर्ता की आेर से माकूल स्टांप उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा है.

यहां स्टांप पेपर्स की बिक्री करने वाले वेंडरों की मानें, तो झारखंड की राजधानी रांची में इस साल के अप्रैल महीने से ही स्टांप पेपर की किल्लत बनी हुई है. वेंडरों का कहना है कि जिला समाहर्ता की आेर से उन्हें हर दिन स्टांप पेपर जारी नहीं किया जा रहा है. समाहर्ता के यहां पैसा जमा कराने के पखवाड़े भर बाद तक वेंडरों को विभिन्न मूल्यों के स्टांप जारी नहीं किये जा रहे हैं.

डाकघरों में आवेदन जमा कराने के चार दिन बाद मिल रहा है स्टांप
सरकार ने रांची में स्टांप पेपर्स की सुलभता बनाये रखने के लिए मुख्य डाकघर आैर डोरंडा पोस्ट आॅफिस के साथ बैंक आॅफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया आैर केनरा बैंक को स्टेक होल्डर बनाकर ई-स्टांप जारी करने के लिए अधिकृत किया. तीन बैंकों में से दो बैंक आॅफ बड़ौदा आैर सेंट्रल बैंक की किसी भी शाखा पर स्टांप उपलब्ध नहीं है. केनरा बैंक के एक-दो शाखाआें से यह जारी भी किया जा रहा है, तो उसकी संख्या सीमित है. डाकघरों में आवेदन जमा कराने के चार दिन बाद लोगों को ई-स्टांप उपलब्ध कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें