19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव से शहर तक राज्य में बनेंगे 700 आरअोबी

रांची: झारखंड में करीब 700 रेलवे अोवर ब्रिज (आरअोबी) बनेंगे. गांव से लेकर शहर तक सारे रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर ओवरब्रिज बनाया जायेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार से कहा है कि एक साथ सारे आरअोबी का प्रस्ताव भेजें. योजनाअों को स्वीकृति दी जायेगी. केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद पथ निर्माण विभाग ने […]

रांची: झारखंड में करीब 700 रेलवे अोवर ब्रिज (आरअोबी) बनेंगे. गांव से लेकर शहर तक सारे रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर ओवरब्रिज बनाया जायेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार से कहा है कि एक साथ सारे आरअोबी का प्रस्ताव भेजें. योजनाअों को स्वीकृति दी जायेगी.

केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद पथ निर्माण विभाग ने आरअोबी बनाने के लिए भौतिक सत्यापन करने को कहा है. ग्रामीण सड़कों से गुजरनेवाली क्राॅसिंग के ऊपर से भी अोवरब्रिज बनाने की सहमति दी जायेगी. सरकार यह प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द सारे क्राॅसिंग का सर्वे व भौतिक सत्यापन करके केंद्र सरकार को भेज दें. राज्य सरकार के आला अफसर झारखंड में आरअोबी बनाने के लिए रेल मंत्री से बात कर रहे थे. इसी क्रम में उनसे आग्रह किया गया कि रेलवे अोवरब्रिज की नितांत आवश्यकता है.

इसके बाद ही मंत्री ने सारी योजनाअों का प्रस्ताव एक साथ भेजने को कहा. राज्य सरकार के अधिकारियों ने प्रमंडलवार आकलन कर लिया है कि कितने आरअोबी की जरूरत है. संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अगर एक साथ सारे आरअोबी के निर्माण को सहमति मिल जाती है, तो बड़ा काम हो जायेगा. झारखंड को इससे बहुत लाभ होगा. वाहनों को ट्रेन के गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं दुर्घटनाएं भी कम होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें