मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है. इस कड़ी में झारखंड माइनिंग शो का आयोजन किया गया. आनेवाले समय में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. माइनिंग उपकरण के क्षेत्र में उद्योग लगेंगे. इससे यहां के लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. श्री बर्णवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने कार्यकाल में आदिवासियों व मूलवासियों को लड़ाने का काम किया है. यही वजह है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है. बाबूलाल अब फ्यूज बल्ब हो चुके हैं. मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.
Advertisement
रिंग मास्टर है सोरेन परिवार: प्रतुल
रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सर्कस के बारे में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और झामुमो से बेहतर कौन जान सकता है. झामुमो खुद सर्कस है. इसका रिंग मास्टर सोरेन परिवार है. झामुमो में लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं है. यही वजह है कि उन्हें सभी चीजें सर्कस की तरह लगती […]
रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सर्कस के बारे में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और झामुमो से बेहतर कौन जान सकता है. झामुमो खुद सर्कस है. इसका रिंग मास्टर सोरेन परिवार है. झामुमो में लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं है. यही वजह है कि उन्हें सभी चीजें सर्कस की तरह लगती है. श्री शाहदेव गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि गोड्डा में सारी प्रक्रियाओं का पालन कर प्लांट का शिलान्यास किया जायेगा, इसकी चिंता नेता प्रतिपक्ष को नहीं करनी चाहिए. श्री सोरेन लालू प्रसाद की गोद में बैठ कर खेल रहे हैं, जिन्होंने चारा घोटाले में झारखंड को लूटा है. यह झामुमो और हेमंत परिवार की मानसिकता को दर्शाता है. प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद अपने कार्यकाल में स्वीकार किया था कि सरकार में एक पहिया ट्रैक्टर का है और दूसरा साइकिल का है. यही मानसिकता आज भी उनके दिमाग में कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement