19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशपर्व आज: सत्संग सभा द्वारा की गयी है विशेष तैयारी, नगर कीर्तन के लिए ट्रैफिक बदला, स्कूल 12.30 तक ही

प्रकाशपर्व को लेकर गुरुवार को सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान सजाया जायेगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस अवसर पर पिस्का मोड़ से गुरुनानक स्कूल तक नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्कूलों में दोपहर […]

प्रकाशपर्व को लेकर गुरुवार को सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान सजाया जायेगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस अवसर पर पिस्का मोड़ से गुरुनानक स्कूल तक नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्कूलों में दोपहर 12:30 बजे के बाद छुट्टी करने का आदेश दे दिया गया है. वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से नगर कीर्तन वाले रूट पर वाहनों का रूट डायवर्ट करने की तैयारी कर ली गयी है.
रांची: सभा द्वारा दीवान के लिए 10,000 स्क्वायर फीट का वाटर प्रूफ पंडाल और लंगर के लिए 20,000 स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया है. दीवान में शबद कीर्तन के लिए जम्मू के भाई जगतार सिंह जी बुधवार को रांची पहुंच गये हैं. गुरुवार को वे अपने शबद कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे. दीवान में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे .
गुरुद्वारा मैदान में दीवान की शुरुआत सुबह दस बजे से होगी. स्त्री स्तसंग सभा की अोर से शबद कीर्तन का गायन किया जायेगा. इसके बाद हुजूरी रागी जत्था भरपूर सिंह और दिल्ली वाले भाई अवतार सिंह शबद गायन करेंगे. इसके बाद ज्ञानी जेवेंद्रर सिंह मुख्य ग्रंथी कथा वाचन करेंगे. दोपहर 12 बजे से लंगर शुरू होगा. इसके लिए कृष्णा नगर की महिलाअों ने बुधवार को सब्जी काटने की सेवा की. इसमें 400 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. वहीं, सभा की अोर से उन्हें प्रसादा तैयार करने के लिए घरों में आटा भेज दिया गया है. गुरुवार को वे घरों से प्रसादा तैयार कर लायेंगी. सभा की अोर से लंगर में प्रसादा के अलावा चावल, दाल, सब्जी, सलाद व कड़ाह प्रसाद दिया जायेगा. यहां 10,000 लोगों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है.
दोपहर ढाई बजे निकलेगा नगर कीर्तन : दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर ढाई बजे नगर कीर्तन निकाला जायेगा. जो कृष्णा नगर कॉलोनी से निकल कर रातू रोड, अपर बाजार, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक जायेगा. वहां से मेन रोड और मेन रोड गुरुद्वारा होते हुए लाला लाजपत राय चौक पहुंचेगा. इसके बाद वहां से पीपी कंपाउंड होते हुए गुरुनानक स्कूल में पहुंचेगा. यहां अरदास के साथ इसका नगर कीर्तन का समापन होगा. इसके बाद सभी के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी है.
नगर कीर्तन के लिए बंद रहेंगी रातू रोड की बाइलेन
रांची. प्रकाश पर्व को लेकर गुरुवार को रातू रोड के बिड़ला मैदान के समीप स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. दोपहर दो बजे यहां से निकाली गयी शोभायात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रात 8:40 बजे पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल में जाकर समाप्त होगी. इसके लिए रातू रोड समेत शहर की विभिन्न सड़कों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें