रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने जैक के सचिव से कहा कि जब तक आलिम एवं फाजिल की परीक्षा विश्वविद्यालय नहीं लेता, तब तक यह जैक द्वारा ही संचालित की जाये़ इस पर सचिव ने कहा कि छह नवंबर को एपेक्स बॉडी की मीटिंग है, जिसमें आलिम एवं फाजिल की परीक्षा […]
रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने जैक के सचिव से कहा कि जब तक आलिम एवं फाजिल की परीक्षा विश्वविद्यालय नहीं लेता, तब तक यह जैक द्वारा ही संचालित की जाये़ इस पर सचिव ने कहा कि छह नवंबर को एपेक्स बॉडी की मीटिंग है, जिसमें आलिम एवं फाजिल की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर से कराने व सिलेबस के निर्धारण पर निर्णय लिया जायेगा़ वे अल्पसंख्यक आयोग की विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे़ जैक सचिव ने बताया कि विभाग द्वारा उपर्युक्त संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान की मान्यता दी जा रही है़.
मुआवजा के साथ- साथ नौकरी भी दें : आयोग के अध्यक्ष ने डीआइजी शंभु ठाकुर को निर्देश दिया कि सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये लोगों के परिवार के सदस्य को उग्रवादी हिंसा में मारे गये व्यक्ति परिवार की तरह ही मुआवजा के साथ- साथ नौकरी भी दें. इस पर गृह विभाग ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया़.
पदाधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर में मुंशी मुहल्ला, मानगो व ढाईगुटू में जमीन की उपलब्धता होते ही टीओपी निर्माण कराया जायेगा़ सिख दंगे में प्रभावित सभी परिवारों को पांच- पांच लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है़ किसी भी मामले का त्वरित निपटारा किया जाता है़ आयोग ने धर्मगुरुओं का मानदेय 40 रुपये से 300 रुपये प्रति कार्यदिवस करने व रांची के बड़गाई, सुकुरहुट्टू व बीआईटी के केदल में हुई घटनाओं की रिपोर्ट भी पेश करने का निर्देश भी दिया़ साथ ही आयोग ने निर्णय लिया कि 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़.
इसके लिए 30 नवंबर को आयोग की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें इसकी विस्तृत रूप रेखा और बजट आदि तय किये जायेंगे़ बैठक में गृह विभाग, कार्मिक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड अधिविद्य परिषद् और प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा निदेशालय के पदाधिकारी शामिल थे़