रांचीः एचइसी क्षेत्र के क्वार्टर में रहनेवाले लोग मैदानों में गैराज व दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण कर रहे हैं. इस अतिक्रमण को हटाने के प्रति एचइसी प्रबंधन गंभीर नहीं है. अतिक्रमणकारियों का हौसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अब तो अतिक्रमण की गयी दुकानों को किराये पर भी लगाया जाने लगा है. एचइसी क्षेत्र के मैदानों में पहले बच्चे व बुजुर्ग सुबह शाम जमा होते थे.
बच्चों के लिए खेलने का मैदान था. अब अतिक्रमण के कारण मैदान सिमटते जा रहे हैं. खेल का मैदान अब रह ही नहीं गया है. एचइसी निवासी वाहन रखने से लेकर दुकान बनाकर मैदान का उपयोग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दस सालों में स्थिति बहुत बदल गयी है. कुछ लोग तो इन गैरेजों को किराये पर दे दिये हैं.