कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ टीपी वर्णवाल ने बताया कि आनेवाले समय में गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति, निर्धन वर्ग की बच्चियों का विवाह, अस्पताल खोलने और वर्णवाल भवन का निर्माण के लिए प्रयास किया जायेगा. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि वर्णवाल समाज को ओबीसी में शामिल करने के लिए विधानसभा में आवाज उठायेंगे. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज के लोग एकजुट होते हैं. आवश्यकता पड़ने पर आपसी सहयोग से विभिन्न कार्यों को संपन्न करते हैं.
यूपी के डीजीपी महेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों को संगठित होकर रहना चाहिए. समाज के नीचे तबके के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. कार्यक्रम में आइएएस मृत्युंजय कुमार, आदित्य रंजन, चंदन कुमार, आइपीएस कौशल किशोर, शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, आइएफएस सर्वेश सिंघल, पूर्व आइएएस अरविंद प्रसाद, शंभु लाल वर्णवाल, सुधीर प्रसाद, अरविंद कुमार, गोपाल प्रसाद वर्णवाल, विकास कुमार, विजय कुमार गुप्ता, सोमा, संध्या प्रसाद, वीणा वर्णवाल, मृगांगी, आन्या, आर्ची, खुशी, शांभवी समेत कई लोग मौजूद थे.