मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिल कर हम सब स्वामी विवेकानंद तथा सिस्टर निवेदिता के सपने का भारत साकार करने में जुटे हैं. इसमें हर देशवासी का सहयोग जरूरी है. श्री दास ने कहा कि वर्ष 2022 में जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब किसी के पास घर, भोजन, दवा और शिक्षा की कमी नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने नारी शिक्षा के लिए सिस्टर निवेदिता की पहल की सराहना की.
Advertisement
जयंती: मुख्यमंत्री ने किया सिस्टर निवेदिता की प्रतिमा का अनावरण, कहा साकार हो रहा है स्वामी विवेकानंद व सिस्टर निवेदिता के सपनों का भारत
जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आने की जरूरत है. नाली व घर के आसपास की सफाई की जिम्मेदारी सरकार और स्थानीय निकाय के भरोसे छोड़ कर नहीं बैठ सकते. श्री दास रविवार को बर्मामाइंस के […]
जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आने की जरूरत है. नाली व घर के आसपास की सफाई की जिम्मेदारी सरकार और स्थानीय निकाय के भरोसे छोड़ कर नहीं बैठ सकते. श्री दास रविवार को बर्मामाइंस के सिस्टर निवेदिता स्कूल में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसायटी की ओर से सिस्टर निवेदिता की जयंती के 150 वर्ष पूरे होने आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में सिस्टर निवेदिता की प्रतिमा का अनावरण किया गया. अपने संबोधन में सीएम ने स्कूल सहित सभी शहरवासियों का आह्वान किया कि आगामी 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होनेे वाले कार्यक्रम में शिरकत करें. एक साथ सड़क पर उतर कर पड़ोसी देश को अपनी ताकत आभास कराएं.
विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिशन के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी स्वामी अविरामानंद ने कहा कि सिस्टर निवेदिता विदेशी धरती पर पैदा होने के बावजूद भारतीय संस्कृति और सभ्यता को समर्पित रहीं. स्वामी विवेकानंद से प्रभावित होकर वह भारत अायीं. अपना पूरा जीवन हिन्दू धर्म, संस्कृति की रक्षा एवं मानव कल्याण की सेवा को समर्पित कर दिया. भारत के स्वतंत्रता अांदोलन की पृषठभूमि एवं सिस्टर निवेदिता के योगदान का उल्लेख किया गया.
सिस्टर निवेदिता की जयंती पर आधारित कार्यक्रम दो सत्र में संचालित किया गया. इसमें इंग्लिश स्कूल की छात्राएं के खुशी, अंजली कुमारी, अनसुइया मुखी, पिंकी घोष ने गीता पाठ किया. कोमल कुमारी व कुमारी खुशी ने प्रार्थना की. इसके बाद स्वागत भाषण जमशेदपुर के आरकेएमवीएस मिशन के सेक्रेटरी स्वामी अमृतरूपानंद ने किया. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. स्कूल की छात्रा रिया, मौसमी, निशा, रानी सहित अन्य ने गीत प्रस्तुत किया. दूसरे सत्र में गणेश वंदना, आरके मिशन स्कूल के प्रशासन को-ऑर्डिनेटर डॉ. रंजीत चौधरी का भाषण, नृत्य, स्नेहा कुमारी, स्लोनी कुमारी, सुमाईला गाहर, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, आस्था प्रधान, आकांक्षा की ओर से अंग्रेजी गीत प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कई और विविध कार्यक्रम हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement