Advertisement
रांची :31 जनवरी तक मधुकम तालाब का सौंदर्यीकरण : सीपी सिंह
रांची : मधुकम तालाब के सौंदर्यीकरण का काम 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. यह बात नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. 26 अक्तूबर को मधुकम तालाब में छठ पूजा महोत्सव के उदघाटन मौके पर वे लोगों को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि रांची के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण […]
रांची : मधुकम तालाब के सौंदर्यीकरण का काम 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. यह बात नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. 26 अक्तूबर को मधुकम तालाब में छठ पूजा महोत्सव के उदघाटन मौके पर वे लोगों को संबोधित कर रहे थे.
श्री सिंह ने कहा कि रांची के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण हो रहा है. इस बार कुछ परेशानी लोगों को आयी होगी, पर अगली बार उन्हें स्वच्छ एवं सुंदर तालाब मिलेगा.
मधुकम तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर चूना भट्ठा चौक से लेकर मधुकम तालाब तक की सड़कों को रंगीन लाइट व इलेक्ट्रिक गेट से सजाया गया था.
यह आयोजन न्यू लायंस क्लब द्वारा किया गया था. उदघाटन के मौके पर न्यू लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, भाजपा नेता मुकेश मुक्ता, केके गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement