सिकिदिरी: कुच्चू पंचायत के बदरी टोला अम्बाटुंगरी में रविवार को सोहराई जतरा का उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, पंसस पंचमी देवी व मुखिया संगीता देवी ने संयुक्त रूप से पहाड़ी बाबा में पूजा-अर्चना कर किया. मौके पर सांसद ने कहा कि हमारी संस्कृति अब भी गांवों में देखने को मिलती है. इसे बचाना हमारा कर्तव्य है. जतरा सभी को एक-दूसरे से जोड़ कर रखता है.
विधायक ने कहा कि झारखंडी परंपरा गांवों में देखने को मिलती है. अपनी पहचान बनाये रखने के लिए इस परंपरा को कायम रखना है. इससे पूर्व अतिथियों ने मेले के चबूतरा का उद्घाटन किया. नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमार तन्नू, अशोक बेदिया की टीम ने गीतों से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर शिव शंकर बेदिया, उपमुखिया सोहरैया बेदिया, मेला समिति के अध्यक्ष बालेश्वर बेदिया, सचिव एस बेदिया, कोषाध्यक्ष दिनेश बेदिया, सोनाराम बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.
कांके
नगड़ी जतरा पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को जतरा मैदान में सोहराई जतरा का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष रवि टोप्पो ने बताया कि जतरा के मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतू चरण राम होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य अनिल महतो टाइगर व सुशील उरांव उपस्थित रहेंगे. जतरा में दर्जनों गांव के खोड़हा हिस्सा लेंगे. मौके पर रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
पिस्कानगड़ी
नगड़ी के कतरपा जराटोली गांव में रविवार को सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. इस 21 पड़हा सोहराई जतरा में आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण अपने-अपने खोड़हा के साथ पंरापरागत वेशभूषा में नाच गान करते हुए जतरा स्थल पहुंचे.
अतिथि के रूप में महानदी कोल्ड फील्ड लिमिटेड की निदेशक सह भाजपा नेत्री सीमा शर्मा, नगड़ी किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष बजरंग महतो व 21 पड़हा के अध्यक्ष विजय धान एवं समाजसेवी अमर कुमार उपस्थित थे. आयोजन में अमर महतो, धरम महतो, पवन महतो, बुधराम उरांव, शिबू उरांव, भुगलू मिंज, अमित कच्छप, चारो मुंडा, राधो उरांव, रवि गोप, वीरेंद्र साहू, मुनुवा साहू सहित ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
बुढ़मू
प्रखंड क्षेत्र के बड़कामुरू, साड़म व गुरूगांई खिजुर टोला में सोहराई मेला का आयोजन किया गया. गांव में पहान द्वारा जतरा खूंटा की पूजा की गयी. बड़कामुरू में मेला का उदघाटन टीएमसी नेता निरंजन कालिंदी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सोहराई जतरा झारखंड की शान है. ग्रामीण जतरा में शामिल होकर एक-दूसरे की खुशी में भागीदार बनते हैं.
मेला में आये ग्रामीणों के लिए कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजन में मेला समिति के अधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की अहम
भूमिका रही.