कर्रा: बड़ाइक समाज की समस्या का निराकरण करने में सरकार जुटी हुई है. समाज की समस्या को लेकर राजनीति नहीं बल्कि उसका निदान करना है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कही. वह रविवार को मसमानो ग्राम में आयोजित झारखंड हितैषी चीक बड़ाइक उत्थान समिति के एकदिवसीय युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज को सुधारने से पहले खुद को सुधारना होगा.
उन्होंने समाज के लोगों से नशामुक्त होने की अपील की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि हमारे पूर्वज जंगल व पहाड़ों पर रहना शुरू किये व उसे रहने के अनुकूल बनाया. हम एक ही घर में रहते हैं, मगर दो तरह का खतियान है. जिसका निराकरण सरकार निश्चित रूप से करेगी. झारखंड प्रदेश बड़ाइक समाज के पूर्व अध्यक्ष नरेश कार्जी ने कहा कि खतियान में त्रुटि के कारण समाज के युवाअों को जाति प्रमाणपत्र बनवाने में परेशानी हो रही है.
जिस कारण वह शिक्षण कार्य में आरक्षण के लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. हमारी इस लड़ाई को अब अंतिम रूप देने का समय आ गया है. इससे पूर्व अतिथियों को मांदर की थाप पर नृत्य-गीत के साथ सम्मेलन स्थल तक लाया गया. बड़ाइक समाज के अध्यक्ष सूर्यकांत बड़ाइक व सदस्यों ने अतिथियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया.
सम्मेलन का संचालन किशोर बड़ाइक व धन्यवाद ज्ञापन संयोजक दुर्गा बड़ाइक ने किया. सम्मेलन में झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, ओड़िशा के अलावे अन्य जगहों से चीक बड़ाइक समाज के लोग शामिल हुए. आयोजन में बालकिशुन बड़ाइक, महावीर, अनीश राज, कलिंद्र बड़ाइक, बसंत, रामप्रताप, शिवनंदन बड़ाइक, शशिभूषण बड़ाइक, मुन्ना बड़ाइक, नारायण बड़ाइक सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.