27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : 84 जेपी आंदोलनकारियों की आयोग ने की पुष्टि

रांची़ : झारखंड-वनांचल आंदोलनकारी सह जेपी आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग ने जेपी आंदोलन से जुड़े कुल 84 लोगों के नाम की पुष्टि कर दी है. इन सबकी अौपबंधिक सूची गृह विभाग को भेज दी गयी है. अब गृह विभाग अपनी पुष्टि के बाद अंतिम रूप से चिह्नित जेपी आंदोलनकारियों का नाम प्रकाशित करेगा. सबसे पहले संताल […]

रांची़ : झारखंड-वनांचल आंदोलनकारी सह जेपी आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग ने जेपी आंदोलन से जुड़े कुल 84 लोगों के नाम की पुष्टि कर दी है. इन सबकी अौपबंधिक सूची गृह विभाग को भेज दी गयी है. अब गृह विभाग अपनी पुष्टि के बाद अंतिम रूप से चिह्नित जेपी आंदोलनकारियों का नाम प्रकाशित करेगा. सबसे पहले संताल परगना प्रमंडल के 15 लोगों के नाम पुष्ट हुए थे. इसके बाद रिटायर्ड जज विक्रमादित्य प्रसाद की अध्यक्षता वाले आयोग ने उनके कागजात की पुष्टि के बाद 69 लोगों के नाम गृह विभाग को भेजे हैं.
खुद को जेपी आंदोलनकारी बताने वाले लोगों ने आयोग को इसके प्रमाण के लिए अपने आवेदन के साथ मीसा (मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्यूरिटी एक्ट) या डीआइआर (डिफेंस ऑफ इंडिया रूल) कानूनों के तहत जेल में बंद होने संबंधी कागजात दिये हैं. इससे पहले आयोग को जेपी आंदोलनकारियों के करीब 1300 आवेदन मिले थे. पर इनके कागजात की प्राथमिक पुष्टि जिला या जेल प्रशासन से नहीं हो रही थी. बाद मे संंबंधित उपायुक्तों व जेल प्रशासन से पुष्टि के बाद अांदोलनकारियों की सूची तैयार की गयी. आयोग ने करीब 50 अन्य आंदोलनकारियों के बारे सरकार से राय मांगी थी, जिन्होंने संबंधित थाने की एफआइआर (प्राथमिकी) की कॉपी आयोग को उपलब्ध करायी थी.
इसमें जिक्र है कि संबंधित व्यक्ति को जेपी आंदोलन में शरीक रहने के कारण गिरफ्तार किया गया है. पर सरकार ने एेसे लोगों के बारे में पहले से तय दिशा-निर्देश के अभाव में कोई राय नहीं दी. इसके बाद सभी 50 लोगों के नाम खारिज कर दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें