अब लगायें जेइइ मेन पर जोर, पैटर्न व सिलेबस का रखें ध्यानवीके सिंहनिदेशक सह गणित विशेषज्ञआइआइटी स्टडी सेंटर 30 एनआइटी, 20 ट्रिपल आइटी व 18 एफटीआइ के बीइ और बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली जेइइ मेन के तिथि की घोषणा हो चुकी है. ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा आठ अप्रैल को ली जायेगी. आवेदन के दौरान अभ्यार्थियों का आधार नंबर होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त जन्म तिथि व लिंग इत्यादि का मिलान आधार के साथ होगा. किसी भी परिस्थिति में इसमें किसी भी प्रकार का अंतर मान्य नहीं होगा. जेइइ मेन के रैंक में 12वीं के प्राप्त अंकों के योग को अहमियत नहीं दी जायेगी. केंद्र स्तर की तकनीकी प्रवेश परीक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या शीर्ष 20 परसेंटाइल में शामिल होना होगा. संबंधित बोर्ड द्वारा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का 12वीं में 65 प्रतिशत अंक होना चाहिए.:::::::::::::::जो आवेदन कर सकेंगे……- वैसे स्टूडेंट जिन्होंने 2016 या 2017 में 12वीं की परीक्षा पास की हो.- वर्तमान में 12वीं के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.- कम से कम पांच विषयों से 12वीं की परीक्षा किये हों.- एक उम्मीदवार अधिकतम तीन बार जेइइ की परीक्षा के लिए प्रयास कर सकते हैं.- सामान्य श्रेणी के आवेदक का जन्म 1 अक्तूबर 1993 और अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवार को जन्म 1 अक्तूबर 1988 के बाद होनी चाहिए.::::::::::::::::यह भी जानें – जेइइ मेन परीक्षा के फाॅर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जायेंगे.- फार्म भरने के लिए कोई दूसरी विधि बोर्ड द्वारा जारी नहीं की जायेगी.- आवेदन की फीस ऑनलाइन भरी जायेगी जो कि डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से की जा सकती है. ऑफलाइन मोड में केनरा बैंक/एचडीएफसी बैंक/आइसीआइसीआइ बैंक के इ- चालान के माध्यम से की जा सकती है.- अभ्यर्थी केवल एक ही फार्म भर सकते हैं. एक से अधिक फार्म भरने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.- अभ्यर्थियों को फार्म में भरी गयी गलतियों को सुधारने के लिए एक मौका दिया जायेगा. अप्रैल में आ सकता है रिजल्टजेइइ मेन 2018 का परिणाम संभावित रूप से अप्रैल 2018 में घोषित किया जायेगा. आवेदक सीबीएसइ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जेइइ मेन 2018 ऑनलाइन के लिए अपने परिणाम देख सकते हैं. परिणाम की घोषणा के बाद मेरिट सूची सिर्फ जेइइ मेन स्कोर के आधार पर की जायेगी. जेइइ मेन 2018 के परिणाम के आधार पर उम्मीदवार जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद जेइइ मेन परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी किया जायेगा. स्कोर कार्ड में उम्मीदवार के फाइनल स्कोर और जेइइ मेन 2018 ऑल इंडिया रैंक शामिल होगा. जेइइ मेन से क्वालिफाइ करने वाले शीर्ष दो लाख 24 हजार विद्यार्थियों को ही जेइइ एडवांस्ड में शामिल किया जायेगा. यह परीक्षा 20 मई 2018 को होगी. :::::::::::::::परीक्षार्थियों के लिए सलाह :- जेइइ मेन में प्रश्न 11वीं और 12वीं के सिलेबस से पूछे जाते हैं.अत: इस वर्ष सीबीएसइ में बैठने वाले विद्यार्थियों को 11वीं के कोर्स का भी रिविजन करते रहना चाहिए. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि आइआइटी में अच्छा रैंक पाने कि लिए 11वीं के सिलेबस पर अच्छी पकड़ का होना जरूरी है.- जेइइ मेन और एडवांस्ड के बीच करीब 40 दिनों का समय मिलेगा. उसमें छात्र एडवांस की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. अभी जेइइ मेन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है क्योंकि कम से कम अच्छा कॉलेज मिल सके.- आप यह सुनिश्चित करें कि आपने प्रतियोगिता परीक्षाओं के विभिन्न स्वरूपों के लिए पूरा टेस्ट दिया है. प्रश्नों का उत्तर देते समय एक निश्चित समय का निर्धारण करना होगा, क्योंकि सभी परीक्षाओं में एक निश्चित समय के अंदर ही प्रश्नों का सही हल निकालना अनिवार्य होता है. इससे आपको समय का सही उपयोग करने में काफी मदद मिलती है एवं आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. अत: साप्ताहिक टेस्ट और टेस्ट सीरीज में भाग लेना काफी लाभदायक होता है.
अब लगायें जेइइ मेन पर जोर, पैटर्न व सिलेबस का रखें ध्यान
अब लगायें जेइइ मेन पर जोर, पैटर्न व सिलेबस का रखें ध्यानवीके सिंहनिदेशक सह गणित विशेषज्ञआइआइटी स्टडी सेंटर 30 एनआइटी, 20 ट्रिपल आइटी व 18 एफटीआइ के बीइ और बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली जेइइ मेन के तिथि की घोषणा हो चुकी है. ऑफलाइन मोड में यह परीक्षा आठ अप्रैल को ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement