रांची : आदिवासी जन विकास परिषद ने चतरा जिला के पिपरवार इलाके में टीपीसी गंझू गिरोह द्वारा आदिवासियों की लगातार की जा रही हत्या के खिलाफ मुख्यमंत्री रघुवर दास से टीपीसी के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है. साथ ही चतरा के एसपी को निलंबित करने को कहा है. शुक्रवार को मोरहाबादी के […]
रांची : आदिवासी जन विकास परिषद ने चतरा जिला के पिपरवार इलाके में टीपीसी गंझू गिरोह द्वारा आदिवासियों की लगातार की जा रही हत्या के खिलाफ मुख्यमंत्री रघुवर दास से टीपीसी के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है. साथ ही चतरा के एसपी को निलंबित करने को कहा है. शुक्रवार को मोरहाबादी के सराई टांड़ में करमा पाहन की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में अध्यक्ष रंजीत उरांव ने कहा कि पिपरवार थाना सरैया गांव निवासी व सीसीएल रोहिणी परियोजना में हेल्पर के पद पर कार्यरत विनोद उरांव की हत्या 19 अक्तूबर को टीपीसी के लोगों ने कर दी़ 31 जून 2017 को भी एक ही आदिवासी परिवार के तीन भाइयों को टीपीसी के लोगों ने गोली मारी थी, जिसमें मुन्ना उरांव व नागेश्वर उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी थी,
वहीं जागेश्वर उरांव गंभीर रूप से घायल हुआ था़
उनके घरों को भी जेसीबी मशीन से तोड़ कर आग लगा दी गयी थी़ पिपरवार चतरा में आदिवासी समाज के लोगों के साथ मारपीट व हत्या की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि यादि एक सप्ताह में कारवाई नहीं हुई, तो आदिवासी सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ सीएम आवास का घेराव किया जायेगा. बैठक में बुधवा कच्छप, जयधन टुडू, श्याम टोप्पो, सुमित उरांव, विश्वनाथ सिंह, निहाल उरांव, संजना टोप्पो, बॉबी मुंडा, अंचल टोप्पो व अन्य शामिल थे़
टीपीसी गंझू गिरोह पर लगाया आरोप
चतरा के एसपी को निलंबित करने की मांग
एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर सीएम आवास घेरने की चेतावनी