रांची : अपने साप्ताहिक राशन वितरण समीक्षा अभियान के क्रम में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली एवं सबर बहुल गांव उदाल पहुंचे. मंत्री के आने की सूचना पाकर भारी बारिश के बावजूद सैकड़ों राशन लाभुक प्राथमिक विद्यालय बड़ाडीहा में उनका इंतजार कर रहे थे. मंत्री के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय विधायक कुणाल षाडंगी और भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. दिनेशानन्द गोस्वामी भी थे.
मंत्री से लोगों ने शिकायत की कि स्थानीय डीलर ने पिछले चार माह से उन्हें राशन नहीं दिया है. स्थानीय विधायक ने आरोप लगाया कि डीलर ने अधिकारियों की मिलीभगत से सारा राशन खुले बाजार में बेच दिया है और ग्रामीणों को चुनौती देता फिरता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. विधायक ने डीलर और गोदाम के सहायक महाप्रबंधक पर एफआईआर करने की मांग की. मंत्री ने साथ चल रहे जिला आपूर्ति पदाधिकारी विंदेश्वरी ततमा दुकानदार रोहित गोप को निलंबित करने और एजीएम के बारे में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
इसके बाद मंत्री कालापाथर पंचायत स्थित उदाल उच्च मध्य विद्यालय पहुंचे. वहां बड़ी संख्या में आदिम जनजाति सबर और अन्य लाभुक उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान पाया गया कि सबरों को डाकिया योजना के तहत नियमित रूप से राशन मिल रहा है, लेकिन अन्य लाभुकों की राशन वितरण में यहां भी गड़बड़ी पायी गयी. मंत्री ने जिला आपूर्ति पदाधिका वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने और लापरवाह डीलर और अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
दोनों स्थानों पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वे राशन नहीं मिलने के प्रमाण के रूप में अपने राशन कार्ड की फोटो कॉपी और आवेदन विधायक अथवा स्थानीय सीईओ जो कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में भी है, के यहां जमा करें. वहां से आवेदन जिले के अपर समाहर्ता के पास जायेगा. उसके बाद खाद्य आयोग इसकी जांच कराकर लाभुकों को बाजार दर से मुआवजा दिलवायेगा.
मंत्री ने लाभुकों को चेताया कि वे किसी भी हालत में अपना कार्ड डीलर को ना दें. मंत्री ने लोगों से भी अपील की कि कम राशन स्वीकार न करें. उन्होंने कहा कि राशन वितरण को लेकर कोई भी शिकायत हो तो विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 212 55 12 पर इसकी सूचना दें. उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी.
एजीएम को फटकार
चार माह से राशन न बंटने पर नाराज मंत्री ने एफसीआई एजीएम से जवाब तलब किया तो उनका जवाब था कि डीलर राशन नहीं दे रहा है. इस पर मंत्री ने पूछा कि आपने रिपोर्ट क्यों नहीं दी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इसपर एजीएम का कहना था कि डीलर ने बदमाशी की है. मंत्री के पूछने पर कि क्या आपने क्या कार्रवाई की, उनका जवाब था एक डीलर निलंबित किया गया है. मंत्री ने उनसे कहा कि आप चौक-चौराहा पर कहते फिरते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तो जान लीजिए आप नप जाइयेगा. !
हर ब्लॉक में बनेगा ग्रेन बैंक
सरकार हर प्रखंड में अनाज (ग्रेन) बैंक बनायेगी, जिससे आपातकालीन स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके. आज पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड स्थित उदाल ग्राम में राशन वितरण की समीक्षा के दौरान मंत्री सरयू राय ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा अथवा किसी भी आपातकालीन स्थिति में किसी परिवार के सामने भोजन का संकट न खड़ा हो, इसको देखते हुए अनाज बैंक बनाने पर विचार किया जा रहा है. जल्दी ही इस पर कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी.
आईडी दिखाएं राशन पायें
राशन वितरण समीक्षा के दौरान कई लोगों ने मशीन में अंगूठा नहीं लेने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाने की शिकायत की. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर लाभुक के पास कोई भी पहचान पत्र हो या कोई भी जनप्रतिनिधि यह सत्यापित कर दे कि अमुक व्यक्ति सही हकदार है तो उसे राशन दिया जाना चाहिए. सिर्फ इस आधार पर कि उसका अंगूठा मैच नहीं करता है, किसी लाभुक को राशन देने से वंचित नहीं किया जा सकता.