रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के 12 इंजीनियरिंग कॉलेज, 14 प्रबंधन संस्थान और छह निजी पोलिटेक्निक संस्थानों के शुल्क का निर्धारण कर दिया है. 2013-14 से 2015-16 तक के लिए इन संस्थानों में पाठय़क्रम और विकास शुल्क तय किये गये हैं. बीआइटी मेसरा और यूनिवर्सिटी पोलिटेक्निक बीआइटी के शुल्क का निर्धारण नहीं हो पाया है. सरकार की ओर से शुल्क निर्धारण के अलावा पहचान पत्र, दाखिला और निबंधन शुल्क और आंतरिक परीक्षा शुल्क भी तय किया गया है.
विज्ञान प्रावैधिकी विभाग के शुल्क निर्धारण कमेटी ने जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीटय़ूट जमशेदपुर में स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठय़क्रम का शुल्क सबसे अधिक 6.60 लाख रुपये तय किया है. इसके अलावा सबसे कम 17200 रुपये का पाठय़क्रम शुल्क केके पोलिटेक्निक , धनबाद का तय किया गया है.
शुल्क निर्धारण समिति के विशेष कार्य पदाधिकारी के हस्ताक्षर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश (इस्लामिक अकादमी आफ एजुकेशन बनाम कर्नाटक राज्य) के आलोक में अधिकतम टय़ूशन फीस तय की है.
कैंब्रिज इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी का शुल्क अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की मान्यता नहीं मिलने से तय नहीं की गयी है. वहीं शाइन इंस्टीटय़ूट का भी शुल्क तय नहीं किया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीआइटी, डीएवी इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, निलय संस्थान का शुल्क तय नहीं किया गया है.