निदेशक ने कहा कि देश के बहादुर जवान काफी कठिनाइयों से लड़ते हुए सुरक्षा में लगे हैं. उनका त्याग व बलिदान अविस्मरणीय है. उन्होंने लोगों से जवानों के सहयोग के लिए आगे आने की बात कही. संस्थान के वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों से सैनिक कल्याण कोष में अधिक से अधिक अंशदान करने की भी अपील की. कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक संजीव कुमार सिन्हा, सुरेश राय, जेड एमएस खान, सुष्मिता दास समेत प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी व प्रक्षेत्र के कामगार उपस्थित थे.
Advertisement
आयोजन: केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में यह दिवाली शहीदों के नाम कार्यक्रम, बोले निदेशक जवानों का त्याग व बलिदान अविस्मरणीय
दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, दीप सजाअो प्रतियोगिता, दिवाली पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगोली बनायी. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों व ग्रुपों को स्कूल प्रबंधन की अोर से पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. पिस्कानगड़ी: केंद्रीय […]
दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, दीप सजाअो प्रतियोगिता, दिवाली पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगोली बनायी. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों व ग्रुपों को स्कूल प्रबंधन की अोर से पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
पिस्कानगड़ी: केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को यह दिवाली शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा व कर्मियों ने अमर शहीद भगत सिंह सहित देश के वीर शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक जलाये.
निदेशक ने कहा कि देश के बहादुर जवान काफी कठिनाइयों से लड़ते हुए सुरक्षा में लगे हैं. उनका त्याग व बलिदान अविस्मरणीय है. उन्होंने लोगों से जवानों के सहयोग के लिए आगे आने की बात कही. संस्थान के वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों से सैनिक कल्याण कोष में अधिक से अधिक अंशदान करने की भी अपील की. कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक संजीव कुमार सिन्हा, सुरेश राय, जेड एमएस खान, सुष्मिता दास समेत प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी व प्रक्षेत्र के कामगार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement