रांची : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी के साथ रांची में पार्किंग वसूली करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट की है. ऐसा आरोप स्वयं चौधरी ने लगाया है. उनका कहना है कि रांची नगर निगम ने जिस कंपनी को शहर में पार्किंग वसूली का टेंडर दिया है उसके कर्मचारी लोगों केक साथ आये दिन गुंडागर्दी करते हैं.
राकेश चौधरी ने कहा कि पार्किंग वसूलने वाली कंपनी नॉनस्टिक सॉल्यूशन कंपनी के कर्मचारी ने उनके साथ भी मारपीट की है. मंगलवार को जयपाल सिंह स्टेडियम के पास राकेश अपनी गाड़ी लगाकर शॉपिंग करने गये थे. इस बीच कंपनी के कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी उठाने की कोशिश की. उनके मना करने के बाद कई कर्मचारी जमा हो गये और उनके साथ मारपीट करने लगे.
राकेश चौधरी ने कहा कि जब वे विरोध करने लगे तो पुलिस की पीसीआर वैन आयी और उन्हें ही गाड़ी में बिठा कर थाने ले गयी. बाद में पुलिस ने उन लोगों को कुछ कहे छोड़ दिया. उनका कहना है कि पूर्व में भी कंपनी के लोगों ने दुर्व्यवहार किया है. चौधरी ने कहा कि कंपनी ने गुंडा टाइप के लोगों को नौकरी पर रखा है. उनके साथ मारपीट करने वालों में एक का नाम इम्तियाज है और उसके खिलाफ थाने में मामले दर्ज हैं.
मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी है. साथ ही भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली थाने के सामने धरना दिया. मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सोमवार को युवा मोर्चा मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना की शिकायत करेगा.