रांची: एचइसी ने चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में अपना वार्षिक लक्ष्य घटा दिया है. प्रबंधन ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 850 करोड़ रुपया का उत्पादन लक्ष्य रखा है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 151 करोड़ रुपया कम है.
कंपनी का उत्पादन वित्तीय वर्ष 2013-14 में अच्छा नहीं रहा. एचइसी ने गत वर्ष भारी उद्योग मंत्रलय के साथ 1001 करोड़ रुपये के उत्पादन लक्ष्य पर एमओयू किया था. एचइसी को गत वित्तीय वर्ष में लगभग 100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
निगम के अधिकारी ने बताया कि एचइसी की पुरानी मशीनों की उत्पादन क्षमता कम हो गयी है. समय-समय पर मशीन ब्रेकडाउन होने के करण ईंधन का खर्च भी अधिक होता है. पुरानी तकनीक होने के कारण समय अधिक लगता है. प्रबंधन ने मेकन को आधुनिकीकरण के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का कार्यादेश दिया है. यह इस माह के अंत तक आ जायेगा. इस रिपोर्ट को मंत्रलय के समक्ष रखा जायेगा.