Advertisement
जापान में जिका के समक्ष मुख्यमंत्री रखेंगे प्रस्ताव, बुधवार को सीएम की टीम जापान पहुंची, रांची में खुलेगी आइटी यूनिवर्सिटी
रांची : रांची में आइटी यूनिवर्सिटी खुलेगी. जहां आइटी से संबंधित डिग्री स्तर की पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास जापान में जापान इंटरनेशनल को-अॉपरेशन एजेंसी (जिका) से इस मुद्दे पर बात करेंगे. साथ हीआइटी यूनिवर्सिटी में निवेश के लिये प्रस्ताव देंगे. इसके लिए रांची के एचइसी में जगह भी चिन्हित कर ली गयी है. गौरतलब […]
रांची : रांची में आइटी यूनिवर्सिटी खुलेगी. जहां आइटी से संबंधित डिग्री स्तर की पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास जापान में जापान इंटरनेशनल को-अॉपरेशन एजेंसी (जिका) से इस मुद्दे पर बात करेंगे. साथ हीआइटी यूनिवर्सिटी में निवेश के लिये प्रस्ताव देंगे. इसके लिए रांची के एचइसी में जगह भी चिन्हित कर ली गयी है. गौरतलब है कि जिका बड़ी परियोजनाओं के लिए एक प्रतिशत से भी कम ब्याज दर लंबे समय के लिए ऋण उपलब्ध कराती है. अाइटी यूनिवर्सिटी के साथ-साथ जमशेदपुर में एक आइटी पार्क में निवेश के लिए भी जिका को प्रस्ताव दिया जायेगा.
जापानी कलस्टर बनेगा
सीएम जापान के विभिन्न उद्यमियों से भी मिलेंगे. उन्हें बतायेंगे कि इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के निर्माण के लिए झारखंड में एक जापानी कलस्टर बनाया जायेगा. जहां जापान व दक्षिण-पूर्व एशिया की कंपनियों को ही जगह दी जायेगी. सरकार द्वारा इसकी तैयारी भी कर ली गयी है. सरकार द्वारा जापान के समक्ष रांची में एक जापानी निवेशक सम्मेलन आयोजित करने का भी प्रस्ताव दिया जायेगा. यह सम्मेलन जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गनाइजेशन (जेट्रो) के सहयोग से आयोजित किया जायेगा. जापान में ही इसकी तिथि की घोषणा की जायेगी.
सीएम जापान पहुंचे : मुख्यमंत्री 11 अक्तूबर की शाम चेक गणराज्य से जापान पहुंच गये. देर शाम तोक्यो में स्थित भारतीय दूतावास में राजदूत सुजान आर चिनॉय ने सीएम के सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया. जिसमें झारखंड से गये प्रतिनिधिमंडल व जापान के प्रमुख लोग शामिल हुए.
स्मार्ट सिटी और मेट्रो रेल का भी दिया जायेगा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री जिका से रांची में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना में निवेश के लिए बातचीत करेंगे. मेट्रो रेल का डीपीआर पूर्व में ही तैयार हो चुका है. इसका एक संक्षिप्त प्रेजेंटेशन जापानी भाषा में तैयार कराया गया है. रांची में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में निवेश के लिए भी जिका को प्रस्ताव दिया जायेगा. इसके लिए 15 हजार करोड़ रुपये सॉफ्ट लोन की मांग की जायेगी. रांची के अलावा 41 शहरी स्थानीय निकायों में आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए भी जिका से सहयोग मांगा जायेगा. बताया गया कि मुख्यमंत्री के साथ जिका के अधिकारियों की बैठक 12 अक्तूबर को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement