19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा : खोरठा भाषा के 30 प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के पूछे

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली गयी इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कई गलत प्रश्न पूछे गये. कई प्रश्नों के जवाब के लिए दिये गये विकल्प भी गलत थे. गलत शब्दों का प्रयोग किया गया. इतना ही नहीं, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न भी पूछे गये. राजस्व कर्मचारी पद के अभ्यर्थियों […]

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली गयी इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कई गलत प्रश्न पूछे गये. कई प्रश्नों के जवाब के लिए दिये गये विकल्प भी गलत थे. गलत शब्दों का प्रयोग किया गया. इतना ही नहीं, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न भी पूछे गये. राजस्व कर्मचारी पद के अभ्यर्थियों ने खोरठा भाषा में पूछे गये प्रश्नों में से 30 प्रश्न को पाठ्यक्रम से बाहर का बताया है.

प्रश्न संख्या 34, 42, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 86, 88, 90, 94, 97, 98 को आउट अॉफ सिलेबस बताया है. पाठ्यक्रम कर्मचारी चयन आयोग ने ही तैयार किया है. इसके अलावा प्रश्न संख्या 84 व 94 के उत्तर विकल्प को गलत बताया गया है. प्रश्नों के मुद्रण में त्रुटियों की भरमार होने से अभ्यर्थियों को भ्रमित होना पड़ा. अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष को शिकायत पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि आयोग के इस तरह की परीक्षा लेने से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है.

उल्लेखनीय है कि आयोग ने आठ अक्तूबर को तीन पालियों में परीक्षा ली थी. 886 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. परीक्षा के दाैरान प्रश्न पत्रों में त्रुटियों व गलत प्रश्न पूछे जाने के कारण अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें