प्रश्न संख्या 34, 42, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 85, 86, 88, 90, 94, 97, 98 को आउट अॉफ सिलेबस बताया है. पाठ्यक्रम कर्मचारी चयन आयोग ने ही तैयार किया है. इसके अलावा प्रश्न संख्या 84 व 94 के उत्तर विकल्प को गलत बताया गया है. प्रश्नों के मुद्रण में त्रुटियों की भरमार होने से अभ्यर्थियों को भ्रमित होना पड़ा. अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष को शिकायत पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि आयोग के इस तरह की परीक्षा लेने से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है.
उल्लेखनीय है कि आयोग ने आठ अक्तूबर को तीन पालियों में परीक्षा ली थी. 886 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. परीक्षा के दाैरान प्रश्न पत्रों में त्रुटियों व गलत प्रश्न पूछे जाने के कारण अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई थी.