पिछली बार लगभग 150 पद खाली रह गये थे. इस बार आयोग ने 396 पद के लिए साक्षात्कार लिया, लेकिन लगभग 116 उम्मीदवार ही सफल हो सके. इस तरह इस बार भी 280 पद फिर खाली रह जाने की संभावना है.
Advertisement
डॉक्टरों की नियुक्ति में 396 में से 280 पद खाली रह गये
रांची: झारखंड में सरकारी डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. नतीजतन झारखंड सरकार व झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने दो बार गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक के रिक्त पद पर नियमित नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया, लेकिन पद के अनुरूप भी उम्मीदवार अायोग को नहीं मिले. फलस्वरूप रिक्त पद खाली रह जा […]
रांची: झारखंड में सरकारी डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. नतीजतन झारखंड सरकार व झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने दो बार गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक के रिक्त पद पर नियमित नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया, लेकिन पद के अनुरूप भी उम्मीदवार अायोग को नहीं मिले. फलस्वरूप रिक्त पद खाली रह जा रहे हैं.
झारखंड लोक सेवा आयोग ने मनोचिकित्सक के छह पद के लिए साक्षात्कार लिया था. इसी प्रकार नेत्र रोग के लिए 22 पद, शिशु रोग के लिए 230 पद, अस्थि रोग के लिए 18 पद, इएनटी के लिए 20 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 32 पद, फॉरेंसिक चिकित्सक के 22 पद, चर्म रोग के 23 पद व पैथोलॉजिस्ट के 23 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिये गये थे. इन पदों पर आयोग ने 16 से 24 अगस्त 2017 तक साक्षात्कार का आयोजन किया था. उम्मीद है एक-दो दिन में आयोग द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इस बीच राज्य सरकार ने अनुबंध पर 316 डॉक्टरों की नियुक्ति करने का निर्णय भी लिया है. यह नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग स्वयं साक्षात्कार के आधार पर करेगा. जिला स्तरीय इस नियुक्ति में एक डॉक्टर को प्रतिमाह लगभग 51 हजार रुपये मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement