दूसरे स्थान पर दशम फॉल पूर्वी व तीसरे स्थान पर हिरणी जलप्रपात रहा. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि जेटीडीसी के महाप्रबंधक राजीव रंजन व विशिष्ट अतिथि उपमहाप्रबंधक आलोक प्रसाद ने किया. हुंडरू फॉल की टीम को बधाई देते हुए दूसरे पर्यटन स्थलों को इससे सीख लेने का आह्वान किया गया. श्री रंजन ने कहा कि सभी जलप्रपातों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया, लेकिन इनमें से भी अच्छे कार्य करने वाले जलप्रपातों को पुरस्कार दिया जा रहा हैं ताकि भविष्य में सभी जलप्रपातों द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा, साफ–सफाई व सतर्कता में कोई कोताही नहीं बरती जा सके. उन्होंने फॉल घूमने आने वाले पर्यटकों से भी सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की.
कहा कि 25 अक्टूबर तक सभी जलप्रपातों में पर्यटन पर्व का आयोजन किया जा रहा है. अतिथि के रूप में कुच्चू की मुखिया संगीता देवी, पंसस पंचमी देवी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत शाही, शिवशंकर बेदिया, राजकिशोर प्रसाद, सोहन बेक, सुशांत लोहरा, योगेश्वर अहीर, कांडे मुण्डा, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लेम्सा पूर्ति ने की.