इस दौरान भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन, दारोगा, स्टाफ सेलेक्शन सहित राज्य की अन्य परीक्षाअों में आदिवासी मूलवासी छात्रों के साथ हो रहे अन्याय सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि अब फिर से संघर्ष तेज करने का वक्त आ गया है. श्री तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास विदेश का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले भी मुंबई, दिल्ली में जाकर उद्योगपतियों को आमंत्रित कर चुके हैं. उनका दौरा सिर्फ पिकनिक मनाने का बहाना है.
इससे राज्य का कोई भला नहीं होगा. कैग की रिपोर्ट है कि छह सौ करोड़ रुपये का ट्राइबल सबप्लान की राशि दूसरे मदों में डायवर्ट कर दी गयी. पहले राज्य में स्कूलों, अस्पतालों जैसे जरूरी चीजों को ठीक करना चाहिए. बंधु ने कहा कि छात्रों नौजवानों की समस्याअों पर किसी का ध्यान नहीं है. जेपीएससी की परीक्षा में जिन एसटी छात्रों ने मेरिट के मार्क्स हासिल किये उन्हें भी आरक्षण की केटेगरी में डाला गया जबकि ऐसा नियम कहीं नहीं है. बैठक में दयामनी बरला, लक्ष्मी नारायण मुंडा, दीपा मिंज सहित युवाअों ने भी संबोधित किया.