दूसरी तरफ नारायण के भाई मोहित नरसरिया ने बताया कि यह बात सही है कि नारायण ने घटना के दिन बैंक से कुछ रुपये निकाले थे. उसके कोलकाता में होने की जानकारी भी मिली है. लेकिन कोलकाता में वह कहां है.
उनके लापता होने को लेकर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज है. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने नारायण को तलाशने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. कारोबारी के लापता होने के बाद यह बात सामने आयी थी वह कर्ज को लेकर काफी दबाव में थे. उनके खिलाफ न्यायालय से सात वारंट भी लालपुर थाना में लंबित है. हालांकि मोहित नरसरिया पूर्व में दावा कर चुके हैं कि उनके भाई ने सारा बकाया सेटलमेंट कर लिया था. वह बरियातू में एक व्यक्ति से तगादा करने के नाम पर निकले थे. लेकिन वह संबंधित व्यक्ति के पास नहीं पहुंच सके और अचानक लापता हो गया. कुछ देर बाद उनका फोन भी बंद हो गया.