27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक: मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की, 15 दिनों तक मनाया जायेगा झारखंड का स्थापना दिवस

रांची: राज्य सरकार झारखंड का स्थापना दिवस समारोह एक पखवाड़े तक मनायेगी. इसके तहत एक नवंबर से 15 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 15 नवंबर को बड़ा आयोजन होगा. इस दौरान 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन होगा. यह निर्णय गुरुवार को स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर […]

रांची: राज्य सरकार झारखंड का स्थापना दिवस समारोह एक पखवाड़े तक मनायेगी. इसके तहत एक नवंबर से 15 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 15 नवंबर को बड़ा आयोजन होगा. इस दौरान 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन होगा. यह निर्णय गुरुवार को स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना के 17 वर्ष बाद पहली बार झारखंड ने विकास की ओर नयी करवट ली है. बदलता झारखंड अब एक नये झारखंड के निर्माण की ओर बढ़ चुका है. देश भर में झारखंड एक सशक्त राज्य की छवि लेकर सामने आ रहा है. इसलिए राज्य की जनता से यह अपील है कि सब लोग उत्साह और उल्लास से झारखंड स्थापना दिवस मनायें.

उन्होंने कहा कि समावेशी विकास जन भागीदारी और सबको साथ लेकर चलने से प्रतिफलित हुआ है. राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन हो तथा लाभुकों को भी सीधे जोड़ते हुए स्थापना दिवस के समारोह मनाये जायें. स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत होगी. नियुक्ति पत्रों को वितरण, विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

स्थापना दिवस पर क्या-क्या होगा
1. 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन
2. डिजिटल साक्षरता के तहत कम से कम एक लाख लोगों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण
3. पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक कमल क्लब के माध्यम से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसके विजेता को 15 नवंबर को सम्मानित किया जायेगा
4. 108 एंबुलेंस की शुरुआत, विभिन्न मेडिकल कॉलेज,विश्वविद्यालय भवनों का शिलान्यास, 56 लाख मच्छरदानी का वितरण
5. जमशेदपुर, गिरिडीह में डेयरी प्लांट का उदघाटन
6. उज्ज्वला योजना के तहत बड़ी संख्या में महिलाओं को गैस कनेक्शन व चूल्हे का वितरण
7. जोहार योजना की शुरुआत
8. 250 मसना, सरना आदि धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा होगा
9. आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल फोन का वितरण
10. मधुमक्खी पालन के लिए किसानों के बीच बक्से का वितरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें