सड़क जाम कर रहे लोगों ने नगर निगम के खिला जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोप लगाया कि नगर निगम केवल गरीबों को उजाड़ने में लगा हुआ है. होर्डिंग हटाने के नाम पर सड़क किनारे लगायी गयी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. यह नहीं होने दिया जायेगा. लोगों ने यह भी कहा कि नगर निगम ने अब तक एक भी फुटपाथ दुकानदारों को कहीं पर बसाया नहीं है. लेकिन हर सप्ताह निगम की टीम आकर हमारे दुकानों को आकर तहस नहस कर देती है.
Advertisement
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध, मेन रोड के दुकानदारों ने जाम की सड़क, मंत्री को आना पड़ा
रांची: मेन रोड में अवैध रूप से लगे होर्डिंग और बैनर पोस्टर हटाने गये नगर निगम की टीम काे गुरुवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान विरोध कर रहे दुकानदारों ने हनुमान मंदिर के समीप 45 मिनट तक सड़क जाम कर दी. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के […]
रांची: मेन रोड में अवैध रूप से लगे होर्डिंग और बैनर पोस्टर हटाने गये नगर निगम की टीम काे गुरुवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान विरोध कर रहे दुकानदारों ने हनुमान मंदिर के समीप 45 मिनट तक सड़क जाम कर दी. लोगों के भारी विरोध को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की टीम के साथ गयी फोर्स उल्टे पांव लौट गयी. हालांकि, निगम के इंफोर्समेंट ऑफिसर इस दौरान जमे रहे. एक घंटे बाद डेली मार्केट थाना और पीसीआर के जवानों के पहुंचने के बाद सड़क को जाम मुक्त किया गया.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने नगर निगम के खिला जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोप लगाया कि नगर निगम केवल गरीबों को उजाड़ने में लगा हुआ है. होर्डिंग हटाने के नाम पर सड़क किनारे लगायी गयी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. यह नहीं होने दिया जायेगा. लोगों ने यह भी कहा कि नगर निगम ने अब तक एक भी फुटपाथ दुकानदारों को कहीं पर बसाया नहीं है. लेकिन हर सप्ताह निगम की टीम आकर हमारे दुकानों को आकर तहस नहस कर देती है.
मंत्री ने कहा : चोर की तरह न हटायें अतिक्रमण
दुकानदारों के विरोध को देखते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने गये निगम के अधिकारियों से कहा कि आप लोग चाेर की तरह क्यों अतिक्रमण हटाने आते हैं? सात बजे लोग अपने घरों में रहते हैं. ऐसे समय में अतिक्रमण न हटायें. अगर अतिक्रमण हटाना ही है, तो पहले सारी प्रक्रिया पूरी कर लें. दुकानदार को एक तय समयसीमा का नोटिस दें. फिर अगर तय समय सीमा के अंदर दुकानदार स्वेच्छा से होर्डिंग नहीं हटाता है, तो ऐसे होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करें.
सिटी मैनेजर को दी तबादले की धमकी
मेन रोड में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम में शामिल सिटी मैनेजर को मेन रोड के ही एक दुकानदार ने 24 घंटे में ट्रांसफर कराने की धमकी दी. दुकानदार ने कहा : आप यहां अभियान तो चला रहे हैं, लेकिन आपको पता नहीं है कि आप किससे मुंह लगा रहे हैं. बहुत जल्द आपको इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement