रांची : आयकर विभाग ने भाटिया ब्रदर्स के पंजाब स्वीट्स हाउस व उससे जुड़े आठ प्रतिष्ठानों में बुधवार को सर्वे शुरू किया. भाटिया ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने अपनी व्यापारिक गतिविधियों के मुकाबले कम का रिटर्न दाखिल किया है. आयकर अधिकारियों मे भाटिया ग्रुप के अलावा झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में भी सर्वे शुरू किया है.
भाटिया ब्रदर्स का मुख्य व्यापार होटल है. इसके अलावा इस ग्रुप की ओर से कैटरिंग और सरकारी कार्यालयों में नाश्ता, खाना की आपूर्ति का काम भी किया जाता है. अायकर अधिकारियों के दल ने भाटिया ब्रदर्स के सभी प्रतिष्ठानों की व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज की जांच शुरू की है.
प्रतिष्ठानों के संचालकों और संस्थान का लेखा जोखा रखनेवाले कर्मचारियों से पूछताछ भी की है. भाटिया ग्रुप की ओर से अधिकतम 20-25 लाख रुपये की आमदनी का ही रिटर्न दाखिल किया जाता है. संभावना जतायी जा रही है कि सर्वे गुरुवार तक चलेगा. आयकर की असेसमेंट और टीडीएस सर्किल ने झारखंड स्टेट मिनरल डेपलपमेंट कॉरपोरेशन के दफ्तर (नेपाल हाउस के पीछे) में भी सर्वे शुरू किया है. राज्य सरकार के इस लोक उपक्रम द्वारा आयकर रिटर्न नहीं दाखिल किया जा रहा है. आयकर अधिकारियों का दल आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज की जांच कर रहा है.