जुलूस में शामिल लोग शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस के निर्देश का अनुपालन करते हुए आगे बढ़ते रहे. वहीं, दूसरी ओर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी अमन कुमार जुलूस के बारे में पल-पल की जानकारी लेते रहे.
जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते हुए एसएसपी वायरलेस और फोन के जरिये थाना प्रभारी, डीएसपी, सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी को निर्देश देते रहे. खबर लिखे जाने तक जुलूस को लेकर संबंधित क्षेत्र के थानेदार और डीएसपी अपने-अपने इलाके में एलर्ट थे.