सब्जी विक्रेताओं के अनुसार दुर्गा पूजा और मुहर्रम की वजह से भी बाजार तक पटना, कोलकाता, कांके, चुटिया, नगड़ी, इटकी, मांडर, बेड़ो से सब्जियां कम पहुंच रही हैं. स्थानीय मंडी में आज फूलगोभी 80 रुपये से एक सौ रुपये किलो तक बिका. वहीं, फ्रेंच बीन 80 रुपये किलो. शिमला मिर्च बाजार से अचानक गायब हो गयी है. गाजर 60 रुपये किलो और धनिया पत्ता दो सौ से तीन सौ रुपये किलो तक बिका. अन्य सब्जियों के भाव 30 से 40 रुपये किलो तक स्थिर देखे गये. आलू और प्याज की कीमतें भी कम ही देखी गयी.
Advertisement
दशहरा और मुहर्रम की वजह से नहीं हुई आवक, कई सब्जियों की कीमतें बढ़ी, आलू-प्याज स्थिर
रांची: राजधानी की सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव महंगे हो गये हैं. डोरंडा, लालपुर, हिनू, डेली मार्केट, बिरसा चौक, सेक्टर-2 और अन्य बाजारों में हरी सब्जियों की खेप कम पहुंचने की वजह कीमतें अचानक बढ़ गयी हैं. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार दुर्गा पूजा और मुहर्रम की वजह से भी बाजार तक पटना, कोलकाता, कांके, […]
रांची: राजधानी की सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव महंगे हो गये हैं. डोरंडा, लालपुर, हिनू, डेली मार्केट, बिरसा चौक, सेक्टर-2 और अन्य बाजारों में हरी सब्जियों की खेप कम पहुंचने की वजह कीमतें अचानक बढ़ गयी हैं.
राजधानी के सब्जी बाजार में हरी सब्जियों के भाव
सब्जियों पूर्व की आज की
के नाम कीमत कीमत
आलू लाल 12 रुपये 12 रुपये
आलू सफेद 10 रुपये 10 रुपये
प्याज 30 रुपये 25 रुपये
धनिया पत्ता 150 रुपये 200 रुपये
खुखड़ी 300 रुपये 400 रुपये
फूल गोभी 60 रुपये 80-100 रुपये
पत्ता गोभी 40 रुपये 30 रुपये
फ्रेंच बीन 60-70 रुपये 80 रुपये
कद्दू 25 रुपये 30 रुपये
नेनुआ 30 रुपये 25 रुपये
टमाटर 40 रुपये 20-30 रुपये
लहसुन 25-30 रुपये 20-25 रुपये
करेला 40 रुपये 40 रुपये
बैंगन 30 रुपये 30 रुपये
झिंगी 30 रुपये 30 रुपये
भिंडी 30 रुपये 30 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement