19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में पेट्रोल “6.03 और डीजल “5.73 प्रति लीटर महंगा

रांची : पेट्रोल और डीजल के दाम रोज तय हो रहे हैं. नये नियम डायनेमिक प्राइसिंग के चलते जुलाई से लेकर अब तक पेट्रोल में 6.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं, डीजल में जुलाई से लेकर अब तक 5.73 रुपये प्रति लीटर कीमतें बढ़ चुकी हैं. 15 जून तक सरकारी तेल […]

रांची : पेट्रोल और डीजल के दाम रोज तय हो रहे हैं. नये नियम डायनेमिक प्राइसिंग के चलते जुलाई से लेकर अब तक पेट्रोल में 6.03 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं, डीजल में जुलाई से लेकर अब तक 5.73 रुपये प्रति लीटर कीमतें बढ़ चुकी हैं. 15 जून तक सरकारी तेल कंपनियां माह में दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा के बाद वृद्धि या कमी करती थी.

एक जुलाई को पेट्रोल की कीमतें 65.92 रुपये और डीजल 56.58 रुपये प्रति लीटर थीं. वहीं, 31 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 67.62 रुपये व डीजल की कीमत 58.85 रुपये प्रति लीटर हो गयी. 31 अगस्त को पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 70.69 रुपये और डीजल 60.36 रुपये प्रति लीटर पर हो गयी. जबकि, एक अक्तूबर को बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 71.95 रुपये और डीजल 62.31 रुपये प्रति लीटर हो गयी.
क्या कहते हैं कंपनी के अधिकारी : तेल कंपनी के अधिकारी कहते हैं कि पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में नरमी का फायदा ग्राहकों को 15 दिनों के बाद ही मिलता था. पहले महीने के 15 तारीख और माह के अंतिम दिन समीक्षा होती थी.
दिन पेट्रोल डीजल
एक जुलाई 65.92 56.58
16 जुलाई 66.72 58.25
31 जुलाई 67.62 58.85
31 अगस्त 70.69 60.36
16 सितंबर 71.73 62.23
एक अक्तूबर 71.95 62.31

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें