Advertisement
तैयार हुआ परीक्षा का प्रारूप, स्वीकृति का इंतजार, जैक आठवीं बोर्ड परीक्षा का प्रस्ताव विभाग को भेजेगा
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा का प्रारूप तैयार कर लिया है. जैक बोर्ड की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. परीक्षा के प्रारूप के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को लेना है. जैक ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा का प्रारूप तैयार कर लिया है. जैक बोर्ड की स्वीकृति के बाद प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. परीक्षा के प्रारूप के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को लेना है. जैक ने कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर नवंबर में ऑनलाइन पंजीयन शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है.
परीक्षा फॉर्म जनवरी में जमा होगा. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति द्वारा किया जायेगा. परीक्षा छह विषय की होगी. जिसमें 80 अंक की लिखित व 20 अंक की आंतरिक परीक्षा होगी. आंतरिक परीक्षा संबंधित विद्यालय द्वारा ली जायेगी. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी.
लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. राज्य में कक्षा अाठ में बोर्ड की परीक्षा पहली बार हाेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मैट्रिक के रिजल्ट में सुधार के लिए कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दी थी. जैक ने परीक्षा प्रक्रिया का निर्धारण कर लिया है. विभाग की स्वीकृति के बाद जैक आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा.
एक साथ नौवीं व 11वीं की परीक्षा : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा नौवीं व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा एक साथ कराने की तैयारी कर रही है. दाेनों परीक्षा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद शुरू हो सकती है. अब तक दोनों परीक्षा अलग-अलग होती थी. 11वीं की परीक्षा जून -जुलाई में होने के कारण विद्यार्थी समय पर 12वीं में प्रमोट नहीं हो पाते थे. इस कारण पठन-पाठन भी प्रभावित हाेता था.
आज सरकारी स्कूलों में होंगे स्वच्छता अभियान पर कई कार्यक्रम
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी सरकारी विद्यालयों में गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को स्वच्छता अभियान पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. परियोजना निदेशक बी मुत्थू कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों से कहा है कि वे केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में विद्यालयों में स्वच्छता पखवारे के समापन पर प्रभात फेरी निकालने, ग्राम सभा स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने, बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को ग्राम सभा में हिस्सा लेने का आग्रह करने तथा स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराना सुनिश्चित करायें. अभिभावकों के लिए भी पत्र लेखन प्रतियोगिता होगी. केंद्र ने ग्राम सभा में ग्राम पंचायत और ग्रामीण कलस्टर हेतु मिशन अंत्योदय का संचालन करने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement