कारखाने में कोयले के इस्तेमाल का कोई संकेत नहीं मिला. सर्वे के दौरान कार्यालय से मिले दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली है कि गौतम कोल द्वारा सीसीएल से अनुदानित दर पर कोयला खरीद कर उसकी कालाबाजारी की जाती है. सूत्रों के अनुसार दस्तावेज के आधार पर आयकर अधिकारियों ने इस सिलसिले में कंपनी से जुड़े दूसरे लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. मंगलवार को सर्वे शुरू होने के बाद आयकर अधिकारियों ने गौतम कोल के चार्टर्ड एकाउंटेंट बीकेे ईश्वर से पूछताछ की.
आयकर सर्वे में कोयले की कालाबाजारी के सबूत मिले
रांची : आयकर विभाग द्वारा जारी सर्वे के दौरान कोयले की कालाबाजारी के सबूत मिले हैं. आयकर की असेसमेंट और टीडीएस शाखा ने संयुक्त रूप से मंगलवार की शाम गौतम कोल के ठिकानों का सर्वे किया. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के अशोक नगर और डोरंडा स्थित कार्यालय के अलावा ओरमांझी स्थित कारखाने में भी सर्वे […]
रांची : आयकर विभाग द्वारा जारी सर्वे के दौरान कोयले की कालाबाजारी के सबूत मिले हैं. आयकर की असेसमेंट और टीडीएस शाखा ने संयुक्त रूप से मंगलवार की शाम गौतम कोल के ठिकानों का सर्वे किया. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के अशोक नगर और डोरंडा स्थित कार्यालय के अलावा ओरमांझी स्थित कारखाने में भी सर्वे किया.
सर्वे में मिले दस्तावेज और कंपनी से जुड़े लोगों से चल रही पूछताछ के दौरान विभागीय अधिकारियों को कोयले की कालाबाजारी के सिलसिले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. गौतम कोल के ठिकानों पर जारी सर्वे अभी और कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement