Advertisement
धीमी है रफ्तार: शहर को 15 सितंबर तक ओडीएफ बनाने का रखा गया था लक्ष्य, रांची नगर निगम की डेडलाइन फेल, अब तक खुले में शौच से मुक्त नहीं हुई राजधानी
रांची: रांची नगर निगम 15 सितंबर तक राजधानी को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने की योजना पर काम कर रहा था, लेकिन यह डेडलाइन फेल हो गयी. उधर, राज्य के सभी नगर निकायों को ओडीएफ करने के लिए राज्य सरकार ने 30 सितंबर तक की समय सीमा तय की है. अगर तय तिथि […]
रांची: रांची नगर निगम 15 सितंबर तक राजधानी को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने की योजना पर काम कर रहा था, लेकिन यह डेडलाइन फेल हो गयी. उधर, राज्य के सभी नगर निकायों को ओडीएफ करने के लिए राज्य सरकार ने 30 सितंबर तक की समय सीमा तय की है. अगर तय तिथि तक नगर निकाय ओडीएफ नहीं हुए, तो संबंधित निगम के नगर आयुक्त व नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी.
रांची नगर निगम के पास शौचालय निर्माण के लिए 34,295 आवेदन आये थे. इनमें से करीब 5000 आवेदन अस्वीकार कर दिये गये. यानी 29 हजार से ज्यादा घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा था. जबकि, 14 सितंबर की शाम तक राजधानी रांची में 28 हजार घरों में ही शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो पाया था. इस प्रकार करीब 1200 के ऐसे लाभुक बचे हैं, जिनके घरों को शौचालय से जोड़ा जाना है. निगम के सिटी मैनेजर संदीप कुमार की मानें, तो जल्द ही शेष घरों में भी शौचालय का निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जायेगा. अगर इस दौरान किसी ने शौचालय का निर्माण नहीं करवाया, तो ऐसे लाभुकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
मेसरा पूर्वी पंचायत के इन पांच गांवों की किस्मत कब बदलेगी?
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाने की कवायद चल रही है. इसके तहत जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं है, उन्हें सरकार की तरफ से शौचालय बनवाने के लिए पैसे दिये जा रहे हैं. लेकिन, कई इलाके अब भी इस अभियान से अछूते हैं. बात हो रही है राजधानी से सटे मेसरा पूर्वी पंचायत के रुदिया, पंचोली, केदल, मेसरा, चुट्टू गांवों की. ऐसे में यहां के लोग खुले में शौच करने को विवश हैं. खुले में शौच जाने के दौरान गांव के किसी को असहज स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग टाइमिंग तय की गयी है. महिलाएं भोर से लेकर सुबह छह बजे तक शौच करने जाती हैं. वहीं पुरुष छह बजे के बाद शौच करने के लिए जाते हैं. ऐसा नहीं कि यहां के लोगों ने शौचालय बनवाने का प्रयास नहीं किया. दरअसल जब भी यहां के लोगों ने शौचालय बनवाने का अावेदन दिया, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ने अलग-अलग कारण बताकर आवेदन रिजेक्ट कर दिया.
कांके प्रखंड में हमने काफी पहले शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिया गया था. तब ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि आवेदन पत्र में पुरुषों का नाम होना चाहिए. फिर हमने महिलाओं का नाम हटाकर पुरुषों के नाम से आवेदन दिया. इस पर भी आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. कहा कि आवेदन हिंदी में है. इसे अंगरेजी में भरकर जमा करें. वापस अंगरेजी में भरकर आवेदन ब्लॉक में जमा किया गया है. देखते हैं कब तक शौचालय निर्माण का फंड मिलता है.
सालेन सुवर्णो, मुखिया, मेसरा पूर्वी पंचायत
खुले में शौच करने की 40 जगहें चिह्नित की निगम ने, अभियान के लिए तैनात की टीम
सरकार ने राजधानी समेत पूरे राज्य को 30 सितंबर तक खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए रांची नगर निगम भी प्रयासरत है. निगम ने शहर में 40 ऐसे स्थान चिह्नित किये हैं, जहां सुबह-शाम बड़ी संख्या में लोग शौच के लिए आते हैं. नगर अायुक्त शांतनु अग्रहरि के आदेश पर ऐसी जगहों पर टीमें तैनात की गयी हैं, जो खुले में शौच करनेवाले पर कार्रवाई करेंगी. निगम की टीम में 12 इंफोर्समेंट अफसर और 20 सुपरवाइजर शामिल हैं. टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे 30 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह-शाम में इन स्थलों पर अभियान चलायें. अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करते हुए पाया जाता है, तो उससे तत्काल जुर्माना वसूल करें. नगर आयुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को रांची नगर निगम की टीम ने चिह्नित स्थलों पर अभियान चलाकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को खुले में शौच करते हुए पकड़ा.
इन जगहों को किया गया चिह्नित
मिसिर गोंदा साइड, टिकली टोला डैम साइड, हथिया गोंदा, भीठा बस्ती, एदलहातू, हातमा बस्ती, चौड़ी बस्ती, हातमा लोअर तालाब, नया टोली, भरम टोली, बड़गाईं, पाहन टोली, बूटी बस्ती, पीएचइडी तालाब, बूटी बस्ती जुमार नदी, लेम बस्ती, बड़गाईं मोड़, बांधगाड़ी चुना भट्ठा, खेलगांव नदी साइड, पगला बाबा आश्रम नदी साइड, तिरिल तालाब, कटहल गोंदा, सरोवर नगर डैम साइड, करौंजी टोली, जनक नगर डैम साइड, आइटीआइ बस स्टैंड, सुंदर नगर, पहाड़ी टोला, हेहल पहाड़ टोली, लोअर मधुकम, खक्सी टोली, हरमू नदी के किनारे, अरगोड़ा तालाब, डीबडीह पुल बाइपास रोड, हुंडरू तालाब, हटिया रेलवे लाइन के आसपास, हेसाग स्वर्ण रेखा नदी, सोलंकी रिवर साइड, हटिया स्वर्णरेखा रिवर साइड, लोअर हटिया रिवर साइड आदि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement