21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब कल्याण मेले में 44 हजार लोगों के बीच बंटेंगी परिसंपत्तियां

रांची़ : हरमू मैदान में 16 सितंबर को आयोजित होनेवाले झारखंड सरकार गरीब कल्याण मेला में 44 हजार लाभुकों के बीच विभिन्न प्रकार के परिसंपत्तियों का वितरण करने जा रही है. सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में योजना एवं वित्त विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे व कृषि सचिव पूजा […]

रांची़ : हरमू मैदान में 16 सितंबर को आयोजित होनेवाले झारखंड सरकार गरीब कल्याण मेला में 44 हजार लाभुकों के बीच विभिन्न प्रकार के परिसंपत्तियों का वितरण करने जा रही है. सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में योजना एवं वित्त विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे व कृषि सचिव पूजा सिंघल ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि गरीब कल्याण मेला के दौरान लाभुकों के बीच गैस चूल्हा, फसल बीमा दावा, बस, दुधारू मवेशी, पंपसेट से लेकर ऋण तक वितरित किये जायेंगे. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सभी मंत्री, विधायक व सांसद उपस्थित रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016-17 को गरीब कल्याण वर्ष घोषित किया था. इसी कड़ी में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल व कोल्हान प्रमंडल के 10 जिलों के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.
आठ हजार महिलाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन: बताया गया कि सखी मंडल से जुड़ी आठ हजार महिलाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा. वहीं प्रशिक्षित बैंक मित्रों के बीच ई-पॉश मशीन का वितरण किया जायेगा, जो सहकारिता बैंक के लिए पैसा जमा करेंगे और पैसा निकासी की सुविधा भी देंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में बस संचालन के लिए लगभग 200 बसों के लिए लाभुकों के बीच ऋण का वितरण करेंगे. ये बस ग्रामीण इलाकों में ही चलेंगे. वित्त सचिव ने कहा कि प्रति ब्रांच दो बस का टारगेट दिया गया है, बैंक अभी लक्ष्य को पूरा करने में लगे हैं़
किस योजना के कितने लाभुक
योजना लाभुक
प्रधानमंत्री उज्ज्वाल योजना के तहत गैस चूल्हा एवं कनेक्शन वितरण 6500
किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण 16000
मत्स्य कृषकों को फिश क्रेडिट कार्ड का वितरण 200
30 फसल बीमा दावा की राशि का वितरण 1000
90 प्रतिशत अनुदान पर बीपीएल महिलाओं को दुधारू मवेशी का वितरण 200
बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को ई-पॉश मशीन का वितरण 1000
पंपसेट का वितरण 1000
वेद व्यास आवास योजना के तहत अनुदान राशि का वितरण 200
मुद्रा योजना के तहत लाभुकों को राशि का वितरण 6000
मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्ट फोन योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण 8000
आजीविका मिशन के तहत सखी मंडल को बैंक ऋण का वितरण 4000
ग्रामीण बस सेवा(स्टैंडअप इंडिया) के तहत लाभुकों के बीच ऋण का वितरण 200

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें