रांची: सदर थाना क्षेत्र के गाड़ी गांव निवासी सीता राम की पत्नी जयवंती देवी (40 वर्ष) को छाती में दाहिनी ओर गोली लगने के बाद रिम्स में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार उनके घर के बगल में सेना का फायरिंग रेंज है.
आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेनिंग के दौरान चलायी गयी गोली उसे लगी है. घटना रामनवमी के दिन दोपहर में घटी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सीता राम ने पुलिस को बताया कि जयवंती देवी अपने दो बच्चों के साथ बैठी हुई थी, उसी समय उसे गोली लगी. ट्रामा सेंटर में डॉ आरजी बाखला की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर है.