उसके पिता संतोष उसे इलाज के लिए रिम्स लेकर आये थे. उन्होंने पहले शिशु रोग विभाग के इमरजेंसी में परामर्श लिया. वहां चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने को कहा था. सीटी स्कैन के लिए संतोष हेल्थ मैप ले गया, लेकिन वहां 50 रुपये कम होने के कारण जांच नहीं की गयी. समय पर जांच नहीं होने के कारण बच्चे का इलाज सही तरीके से नहीं हुआ और उसकी मौत हो गयी थी.
Advertisement
जवाब दें: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रिम्स प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, बिना पैसेवालाें की जांच और इलाज की क्या है व्यवस्था?
रांची: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रिम्स प्रबंधन से पूछा है कि पैसे के अभाव में किसी व्यक्ति की जांच, इलाज और दवा की क्या व्यवस्था है? आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने जांच के लिए 50 रुपये कम होने के कारण जांच नहीं होने से बच्चे की मौत के मामले में जानकारी […]
रांची: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रिम्स प्रबंधन से पूछा है कि पैसे के अभाव में किसी व्यक्ति की जांच, इलाज और दवा की क्या व्यवस्था है? आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने जांच के लिए 50 रुपये कम होने के कारण जांच नहीं होने से बच्चे की मौत के मामले में जानकारी मांगी है. आयोग ने कहा है कि जगन्नाथपुर निवासी संतोष कुमार के एक साल के पुत्र श्याम की जांच किन परिस्थितियों में नहीं हो पायी थी.
आयोग ने रिम्स प्रबंधन से चार सितंबर को इस संबंध में पत्र जारी का जानकारी मांगी है. पत्र मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन ने जवाब तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निदेशक ने उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव को इस संबंध में जवाब तैयार करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि 20 अगस्त को रिम्स में एक वर्षीय श्याम की मौत हो गयी थी.
रिम्स पीजी के छात्रों ने वेतन नहीं मिलने पर कैश रूम किया बंद : रांची. रिम्स के पीजी मेडिकल छात्रों ने बुधवार को कैश रूम बंद कर दिया. विद्यार्थियों का कहना है कि उनको चार माह से वेतन नहीं मिला है. दुर्गापूजा आने वाला है, लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा है. कई छात्रों को दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर जाना है. वेतन जारी करने के लिए निदेशक महोदय से आग्रह किया गया है, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement