इसे हम टूटने नहीं देंगे़ कार्यकर्ता जनमुद्दों को लेकर मुखर हो़ं प्रदेश महिला अध्यक्ष वायलेट कच्छप ने कहा कि सुदेश महतो के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान पार्टी में बढ़ाया है़ महिलाओं को नेतृत्व करने का अवसर मिला है़ पार्टी सभी वर्ग और समुदाय के लिए समान भाव रखती है़ महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि आजसू जनसरोकार की पार्टी है़.
जनमुद्दों को लेकर संघर्षरत रहना ही इसकी पहचान है़ अरगोड़ा मंडल के उपाध्यक्ष संतोष कुमार, अमित महतो, संदीप कश्यप, कांके के शशि कुमार, मनीष टोप्पो के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की़ मिलन समारोह में राजन मुंडा, इरफान अहमद, अजय महतो, मोईन अंसारी, मोतिलाल महतो, अनिल गुप्ता ने भी बातें रखी़ं पार्टी में अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, मनीष टोप्पो, अमित कुजूर, राजा खान, पंकज कुमार, विनोद महतो, शेखर टोप्पो, शेखर टोप्पो, सुरेन्द्र लोहरा, कृष्णा लोहरा, बादल कुमार, कृष्णा महतो, विकास कुमार, रोहित कुमार, राजेंद्र लोहरा, अंकित कुमार सहित कई लोग शामिल हुए़ पार्टी ने इन्हें संगठन के विस्तार और प्रचार-प्रसार के काम में जुटने का निर्देश दिया़.