विभाग के अधिकारी ने कहा कि सड़क में अलकतरा का प्रयोग होना है. ऐसे में जब तक धूप नहीं मिलेगा, तब तक सड़क बेहतर नहीं बन पायेगी. पूरी कोशिश की जा रही है कि दुर्गा पूजा से पहले इस आरओबी का उदघाटन हो जाये. उधर, आसपास के लोग इस पुल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि, पैदल व साइकिल चालक पिछले कई माह पूर्व से ही इसका उपयोग कर रहे हैं.
इस पुल के निर्माण में चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वहीं, राज्य सरकार की अोर से इस पुल के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम किया जाना बाकी है. विभागीय अभियंता ने कहा कि इससे फिलहाल आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रोड बन जाने से इस पुल का अौर बेहतर इस्तेमाल होगा अौर जाम से भी मुक्ति मिलेगी.