19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के वंशज के घर भोजन करेंगे अमित शाह

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झारखंड सरकार शहीदों के गांवों के लिए सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत करेगी. इसके लिए शहीद ग्राम विकास योजना बनायी गयी है. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. इसी दिन श्री शाह खूंटी में आयोजित मेडिकल […]

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर झारखंड सरकार शहीदों के गांवों के लिए सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत करेगी. इसके लिए शहीद ग्राम विकास योजना बनायी गयी है. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. इसी दिन श्री शाह खूंटी में आयोजित मेडिकल कैंप में भी हिस्सा लेंगे.

इधर, पार्टी की ओर से भगवान बिरसा मुंडा के वंशज के घर पर अमित शाह के लिए दोपहर के भोजन की तैयारी की जा रही है. श्री शाह तीन दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. वे 15 से 17 सितंबर तक भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्री, कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, बूथ कमेटी के अध्यक्ष और बुद्धिजीवियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे.

मानव शृंखला बनाकर होगा शाह का स्वागत : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से मानव शृंखला बनायी जायेगी. मोर्चा के कार्यकर्ता बिरसा मुंडा से लेकर हिनू चौक तक मानव शृंखला बनायेंगे. इससे पहले एयरपोर्ट पर झारखंडी नृत्य से श्री शाह का स्वागत किया जायेगा.

यह निर्णय रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई एसटी मोर्चा की बैठक में लिया गया. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राम कुमार पाहन ने बताया कि नृत्य मंडली में कलश के साथ 30 महिलाएं रहेंगी. बैठक में संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, समीर उरांव, दीपक प्रकाश, विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक हरेकृष्ण सिंह, रमेश हांसदा, हेमलाल मुर्मू, कोचे मुंडा सहित अन्य

मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें