28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छानबीन: आरोपियों की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी, शिव एजेंसी पर फायरिंग के आरोपी तीन युवक हिरासत में

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज स्थित इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान शिव एजेंसी में फायरिंग की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार की सुबह तक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान […]

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज स्थित इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान शिव एजेंसी में फायरिंग की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार की सुबह तक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान यह बात सामने आयी थी कि तीन युवक दुकान के अंदर ग्राहक बन कर गये थे.

वे दुकान में रखे सामान देखने लगे. इसी दौरान तीन में एक युवक फोन पर बात करने हुए दुकान से बाहर निकला. उसके साथ दो अन्य युवक बाहर निकले और दुकान के बाहर बैठ गये. इसी दौरान दुकान में फायरिंग हो गयी. पुलिस के अनुसार घटना से पहले ग्राहक बनकर दुकान पहुंचने वाले तीनों युवक को हिरासत में लिया गया है.

उनसे पूछताछ की जा रही है. तीनों ने घटना में संलिप्तता से इनकार किया है. खबर लिखे जाने तक तीनों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी में जिस युवक का चेहरा फायरिंग करते हुए पाया गया है, वह हेलमेट पहने हुए है. इस वजह से हिरासत में लिये गये युवक और सीसीटीवी फुटेज में आये युवक का चेहरा मिलान करने में परेशानी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि दुकान में शुक्रवार की शाम तीन राउंड फायरिंग की थी. दो गोली दुकान में लगी शीशे में लगी थी, जबकि एक गोली मिस फायर हो गयी थी. घटना के दौरान दुकान के संचालक या किसी कर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी वहां से भाग निकले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें