19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार सह लोन मेला पर मेयर ने दिये निर्देश

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को निगम सभागार में रोजगार सह लोन मेला की तैयारी को लेकर बैठक की. मेयर ने कहा कि रोजगार सह लोन मेला हरमू मैदान में 12 से 14 सितंबर तक आयोजित किया गया है. मेले से हजारों लोग लाभान्वित होंगे. इसमें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. […]

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को निगम सभागार में रोजगार सह लोन मेला की तैयारी को लेकर बैठक की. मेयर ने कहा कि रोजगार सह लोन मेला हरमू मैदान में 12 से 14 सितंबर तक आयोजित किया गया है. मेले से हजारों लोग लाभान्वित होंगे. इसमें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
मेयन ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आठ हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है. इसमें 500 स्ट्रीट वेंडरों व 50 से अधिक स्वयं सहायता समूह को ऋण प्रदान किया जायेगा. मेले में 20 से अधिक बैंक हिस्सा लेंगे.
एक हजार से अधिक लोगों को मुद्रा लोन दिया जायेगा. बेरोजगारों के लिए 50 से अधिक कंपनियां रोजगार स्टॉल लगायेंगी. स्वयं सहायता समूह द्वारा 30 से अधिक स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें चूड़ी बनाने से लेकर खाद्य सामग्री का स्टॉल होगा. बैठक में सिटी मैनेजर मीरा प्रसाद, गौरव सागर राणा, विकास कुमार व गिरीश प्रसाद के अलावा संस्थान व कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
सराहनीय प्रयास
हरमू मैदान में 12 से 14 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा रोजगार सह लोन मेला
मेले से हजारों लाेग होंगे लाभान्वित, दिया जायेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें