राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने नयी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तैयार की है. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से सिटी बसों की संख्या बढ़ायी जा रही है. वहीं अवैध रूप से चल रहे ऑटो की संख्या को कम करने की तैयारी की जा चुकी है. शहर में अब […]
राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने नयी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तैयार की है. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से सिटी बसों की संख्या बढ़ायी जा रही है. वहीं अवैध रूप से चल रहे ऑटो की संख्या को कम करने की तैयारी की जा चुकी है. शहर में अब केवल परमिटधारी ऑटो ही चलेंगे. इन ऑटो को क्यूआर कोड युक्त निगम पास का वितरण किया जा चुका है. अवैध रूप से चलनेवाले ऑटो की जांच के लिए मंगलवार से अभियान शुरू कर दिया जायेगा.
रांची : राजधानी की सड़कों पर मंगलवार से केवल परमिटधारी और क्यूआर कोड युक्त ऑटो (डीजल और पेट्रोल) ही चलेंगे. यानी शेष अवैध ऑटो को शहर से बाहर कर दिया जायेगा. इसके बावजूद जो भी अवैध ऑटो शहर में चलेंगे, उन्हें पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया जायेगा. अभियान में राजधानी की यातायात पुलिस और रांची नगर निगम की टीम शामिल रहेगी.
पकड़े गये अवैध ऑटो से रांची नगर निगम 25000 रुपये तक जुर्माना वसूल करेगा. यह जानकारी सोमवार को ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने दी.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जिन लोगों के पास ऑटो के सभी वाजिब कागजात और परमिट हैं, उन्हें रांची नगर निगम ने क्यूआर कोड का वितरण कर दिया है. उधर, रांची नगर निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार के अनुसार अब तक 2000 क्यूआर कोड का वितरण हो चुका है. बिना क्यू आर कोड के चलनेवाले ऑटो से 25000 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माना निगम के इंफोर्समेंट अफसर वसूलेंगे. क्योंकि नियम के अनुसार ट्रैफिक पुलिस 5000 रुपये से अधिक जुर्माना नहीं वसूल सकती.