मुरी. संबलपुर से वाराणसी जा रही संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 18311) की जेनरल बोगी (नंबर 743511) में टाटीसिलवे से गंगाघाट स्टेशन के बीच आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. इसी दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर दी. लेकिन घबराये यात्रियों ने ट्रेन के रुकने के पहले […]
मुरी. संबलपुर से वाराणसी जा रही संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 18311) की जेनरल बोगी (नंबर 743511) में टाटीसिलवे से गंगाघाट स्टेशन के बीच आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.
इसी दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर दी. लेकिन घबराये यात्रियों ने ट्रेन के रुकने के पहले ही कूदना शुरू कर दिया. इस क्रम में छह लोग घायल हो गये. सभी घायलों का मुरी स्टेशन में प्राथमिक उपचार किया गया.
इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन मुरी स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक रुकी रही. मुरी के सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि ब्रेक बाइडिंग के कारण बोगी में आग लगी थी. वहीं स्टेशन के मेडिकल अॉफिसर डॉ जे कच्छप ने बताया कि छह लोग घायल हुए हैं. इसके अलावे कई लोग मामूली रूप से चोटिल हैं.