इसके अंतर्गत विशेष शिक्षा विभाग व समान अवसर प्रकोष्ठ का गठन यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार करने का अनुरोध किया गया. कार्यक्रम में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि विवि में भी दिव्यांगों के लिए सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी.
उन्होंने सभी छात्रों से सहयोग की भावना के साथ दिव्यांगों को उच्च शिक्षा में मदद करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, डीन डॉ एसके त्रिपाठी ने भी विचार रखे. मौके पर डॉ एनडी गोस्वामी, डॉ जेपी शर्मा, डॉ अशोक कुमार महतो, डॉ अरुण कुमार सिंह, अमर शर्मा, अजीत कुमार, सत्यजीत सिंह, राहुल देव साह, इंद्रनाथ साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.