रांची : रांची पुलिस की ओर से जब्त पुरानी और कंडम हो चुकी गाड़ियों की नीलामी की जा रही है. नीलामी में भाग लेने के लिए सुबह से लोगों की लंबी कतार पुलिस लाइन में जमा हो गयी है. पुलिस की ओर से नीलामी प्रक्रिया आज सोमवार से शुरू हुई है जो सभी वाहनों की नीलामी होने तक चलेगी. कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में वाहनों को नीलाम करने के लिए बोली लगायी जा रही है. कर्इ लोग इस नीलामी में भाग लेने के लिए वहां जमे हुए हैं.
नीलामी में आये लोगों की भीड़ के नियंत्रण के लिए पुलिस को काफी मस्सकत करनी पड़ रही है. हालांकि लोग कतारों में लगे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि पुलिस चोरी हुई गाडि़यों सहित कई अपराधों में इस्तेमाल गाडि़यों को जब्त कर लेती है. जब्त गाडि़यों को जब सालों तक कोई छुड़ाने नहीं आता है, जब मजबूरन पुलिस को उन गाडि़यों को नीलाम करना पड़ता है.
कई बार बिना कागजात वाले गाड़ी भी इस नीलामी में नीलाम हो जाते हैं. आपके लिए यह जानना भी बेहद जरुरी है कि नीलाम हुई गाड़ी के कागजात के लिए आपको संबंधित जिले के डीटीओ ऑफिस से संपर्क करना होता है. कई बार इस तरह की नीलामी में ऐसी गाडि़यां उपलब्ध होती है जिसकी स्थिति काफी खराब होती है. ऐसे में उन गाडि़यों को खरीदने के लिए कबाड़ी वाले भी नीलामी में भाग लेते हैं.
इस नीलामी में दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों के अलावे बड़ी गाडि़यों को भी शामिल किया गया है. इनमें ट्रक, बस और अन्य तरह की कमर्शियल वाहनों की भी नीलामी की जा रही है. कई बार नीलाम होने वाली गाडि़यों में कुछ अच्छे कंडिशन वाली गाडि़यां भी होती हैं.