रांची : रांची कॉलेज में रविवार को बीएससी आइटी डिपार्टमेंट द्वारा फ्रेशर्स डे का अायोजन किया गया था़ कार्यक्रम के दौरान नशे में कुछ सीनियर छात्र पहुंचे और स्टेज पर डांस करने लगे़ जब जूनियर छात्र मो इरफान आलम और प्रशांत कुमार ने उन्हें मना किया, तो सीनियर छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. घायल युवक मो इरफान आलम को रिम्स में भर्ती कराया गया है़.
वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ मो इरफान आलम इटकी के कुरगी निवासी इजहार आलम का पुत्र है़ वह रांची कॉलेज के बीएससी थर्ड समेस्टर का छात्र है़.
बताया जाता है कि बीएससी थर्ड समेस्टर के छात्रों ने फ्रेशर्स डे का अायोजन किया था़ उसी दौरान पांच-सात सीनियर छात्र आये और स्टेज पर जाकर डांस करने लगे़ कार्यक्रम का आयोजन करनेवाले थर्ड समेस्टर के इरफान आलम और अन्य छात्रों ने उन्हें मना किया, तो वे लोग भड़क गये और मो इरफान की जम कर पिटाई कर दी़ मारपीट करने के बाद सीनियर छात्र फरार हो गये़ इधर, गंभीर रूप से घायल मो इरफान को उसके दोस्तों ने रिम्स में भरती कराया़ समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी़