रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को चुनाव होगा. हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मतदान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डालेंगे. कार्यकारिणी समिति के लिए मैदान में कुल 43 उम्मीदवार हैं. इनमें 21 का चुनाव होना है.
एक टीम का नेतृत्व मुकुल तनेजा और दूसरी टीम का नेतृत्व रंजीत गाड़ोदिया कर रहे हैं. दोनों टीमों में 21-21 उम्मीदवार और एक निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हैं.
इस बार चुनाव में कुल 3002 मतदाता हिस्सा लेंगे. कुल 30 बूथ और 25 काउंटर बनाये गये हैं. कुल 25 कंप्यूटर लगाये जायेंगे, जहां इंट्री स्लिप दी जायेगी. सोमवार को चेंबर भवन में सुबह 10 बजे से मतों की गिनती होगी. मतदाताओं को मतदान के समय अपने साथ झारखंड चेंबर द्वारा जारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. पहचान पत्र नहीं होने पर सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र भी ला सकते हैं.