रांची: यहां के लोगों में नाटक के प्रति रुचि पैदा करने के लिए रांची आया हूं. नाटक का स्वाद चखाने आया हूं. नाटक ऐसी चीज है, जिसका टेस्ट डेवलप करना पड़ता है. जिस शहर में लोग टिकट खरीद कर शो देखते हैं, वहीं शो ग्रो कर पाता है. उक्त बातें मशहूर कलाकार राकेश बेदी ने पत्रकारों से कही. शनिवार को राकेश बेदी, अवतार गिल और भरत कपूर क्लब रोड स्थित मोती महल में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. तीनों कलाकार छह अप्रैल रविवार को डॉ राम दयाल मुंडा कला भवन खेल गांव में हास्य नाटक ‘ताजमहल का टेंडर’ नामक नाटक का मंचन करेंगे.
राकेश बेदी ने बताया कि इस नाटक में दिखाया जायेगा कि यदि आज शाहजहां होते तो, उन्हें ताजमहल बनाने में कितनी और क्या-क्या परेशानी होती. उन्होंने बताया कि यह नाटक पंद्रह साल पुराना है और अब तक इसके 200 शो हो चुके हैं. वहीं अवतार गिल ने फिल्म और नाटक में अंतर के बारे में बताया.
लोग हंसते हुए आयें और हंसते हुए जायें
अवतार गिल, राकेश बेदी और भरत कपूर ने बातचीत में कहा कि यह नाटक राजनीतिक है. मगर चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं है. हमलोगों की कोशिश होगी कि लोग हंसते हुए आयें और हंसते हुए जायें. नाटक में भरत कपूर शाहजहां की भूमिका निभायेंगे, वहीं अवतार गिल मध्यम वर्गीय भैया जी और राकेश बेदी पुलिस की भूमिका निभायेंगे. इन कलाकारों के साथ आयीं पूनम झा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगी.
राकेश बेदी ने कहा कि हमलोग 35 साल से नाटक का मंचन कर रहे हैं. आने वाली फिल्में और नाटक : राकेश बेदी ने बताया कि कई कई फिल्म व नाटक आने वाले हैं. अगले महीने उनकी एक फिल्म आ रही है, वहीं दूसरी फिल्म की शूटिंग चल रही है. अवतार गिल ने कहा कि कलर्स टीवी पर कॉमेडी फिल्म घपलू और बट्टा आने वाली है. दबड़ दी ट्रवल, गुजराती फिल्म दुश्मन दीवाना, अंगारकी और जट जेम्स वान फिल्म रिलीज होनेवाली है.